नही रुक रहा है सिंगरौली जिले के माड़ा थाना अंतर्गत हत्याओं का सिलसिला,एक हप्ते में तीसरी घटना,थाना प्रभारी की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल,आखिर कहा गायब है माड़ा में कानून व्यवस्था।

भूमिका भास्कर समाचार पत्र सिंगरौली मध्यप्रदेश
✍️ब्यूरों चीफ- दीपचन्द्र साकेत
?9755330297

सिंगरौली जिले में माड़ा थाना अंतर्गत धरी से एक सनसनी मामला सामने आ रहा है जहाँ 35 वर्षीय युवक गिरधारी सिंह गोंड की अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई।जिससे युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई वही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच जांच पड़ताल सुरु कर दिया गया है लेकिन क्षेत्र में माड़ा पुलिस की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे है क्षेत्र में दहशत व्याप्त है हर कोई माड़ा थाना के कार्यप्रणाली को लेकर अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है।क्योकि इसी माड़ा थाना अंतर्गत तीन दिन पहले डबल मर्डर का मामला सामने आया था जहाँ रात में माँ बेटे का हत्या कर दिया गया था वही इससे पहले वन कर्मी का सड़क हादसे में संदेहास्पद स्थिति में लाश मिली थी उक्त घटनाओं से अभी पर्दा हटा भी नही था कि एक बार फिर माड़ा थाना के धरी में युवक की हत्या हो गई

दोहरे हत्याकांड में खाक छान रही माड़ा पुलिस, तीन दिन बीत जाने के बाद भी हत्यारे बेसुराग,माड़ा थाना क्षेत्र में हुआ डबल मर्डर का मामला,फिर हुई एक युवक की हत्या

माड़ा थाना क्षेत्र के मुढ़ी गांव में हुई दोहरे हत्याकांड के मामले में तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस हत्यारों तक नहीं पहुंच पाई है। बीते गुरुवार की देर रात हत्यारों ने बेरहमी से मां-बेटे के गर्दन पर धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दिया था लेकिन बाल से खाल निकालकर अपराधियों के तह तक पहुंचने वाली हाइटेक पुलिस हत्यारों का सुराग नहीं लगा पाई है। माड़ा पुलिस के लिए यह शर्मनाक है क्योंकि डबल मर्डर के मामले में पुलिस खाक छान रही है। लेकिन अपराधी पुलिस की नजरों से ओझल होकर बेखौफ हैं।

जानकारी के मुताबिक मुढ़ी गांव में रामबरन बियार पिता बालकरन बियार उम्र 25 वर्ष व उसकी मां फुलउआ पति बालकरन बियार उम्र 65 वर्ष घर में एक ही कमरे में सो रहे थे। इस दौरान अज्ञात लोगों ने घर में घुस दिव्यांग बेटा व वृद्ध मां की धारदार हथियार से गर्दन पर प्रहार कर निर्मम हत्या कर दिया। अज्ञात बदमाशों के खिलाफ पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर स्थानीय ग्रामीणों से कई बिंदुओं पर पूछताछ कर रही है। हालांकि तीन दिन बाद भी माड़ा पुलिस को हत्यारों का सुराग नहीं लगा है। पुलिस यह कहकर पल्ला झाड़ रही है कि जांच चल रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जबकि हकीकत यह है कि पुलिस अभी तक यह पता नहीं पाई कि हत्या का कारण क्या है वही एक बार फिर माड़ा पुलिस को चुनौती देते हुए हत्यारो ने एक 35 वर्षीय युवक की हत्या कर दिए है

अंधेरे में तीर चला रही पुलिस

कहने को तो पुलिस अपराधी को कहीं से भी ढूंढ़ निकालती है मगर, मुढ़ी गांव में हुआ दोहरे हत्याकांड के मामले में अपराधियों को गिरफ्तार करने पुलिस एडिय़ा रगड़ रही है। लेकिन हत्यारोपी पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर मौके से फरार है। यह कहने में कोई संदेह नहीं है कि माड़ा पुलिस अंधेरे में तीर चला रही है। बतादें कि डबल मर्डर से पूरा माड़ा दहल गया यैसे में एक और हत्या से लोग दहशत में है कि क्या उनकी जिंदगी सुरक्षित है?

थाना क्षेत्र में अपराधी चुस्त

बात करें माड़ा थाना क्षेत्र की तो यहां अपराधियों के हौसलें बुलंद हैं। चोरी, बलात्कार व अपहरण जैसी घटनाएं थाना क्षेत्र में आम हो गई हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार तो करती है मगर, सौदेबाजी कर उन्हें थाने से रिहा भी कर देती है। पुलिस के ऐसे कारनामों के चलते कहीं न कहीं अपराधी बेखौफ होते जा रहे हैं। पुलिस की सुस्ती का नतीजा है कि डबल मर्डर की वारदात को अंजाम देकर हत्यारे फरार हो गए और पुलिस पतासाजी नहीं कर पाई थी कि आज एक बार फिर एक युवक की हत्या ने माड़ा पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा कर दिए कि क्षेत्र में पुलिस पस्त अपराधी चुस्त है

वनकर्मी के मौत से भी अब तक नही हटा पर्दा

पुलिस अधिकारियों के सख्त निर्देश के बाद भी माड़ा पुलिस सुस्त पड़ी है। जबकि थाना क्षेत्र में अपराधी चुस्त हैं। मुढ़ी गांव में हुई डबल मर्डर के अलावा वनकर्मी के संदिग्ध मौत के बारे में बात करें तो स्थानीय लोगों में चर्चा है कि इस मामले में माड़ा पुलिस लीपापोती करते हुए सड़क दुर्घटना बता रही है। जबकि वनकर्मी के सिर में गंभीर चोटें आई थी। ग्रामीणों के मुताबिक वनकर्मी का साधरण मौत नहीं बल्कि हत्या करके शव को सड़क पर फेंका गया है।इस मामले में अब राजनैतिक पार्टियां भी माड़ा थाना की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल करते हुए नजर आ रहे हैं कि आखिर माड़ा में कानून व्यवस्था बेपटरी क्यो हो गई।वही सूत्र ये भी कहते है कि थाने और क्षेत्र की जिम्मेदारी कारखास लोगो के हवाले रहता है और कारखास हमेशा चर्चाओं में रहते हैं वही सूत्र ये भी कहते है कि अगर कारखास के अलावा खुद माड़ा थाना प्रभारी क्षेत्र में मॉनिटरिंग करते तो शायद आज माड़ा क्षेत्र में शांति का माहौल रहता।अब देखना ये है कि माड़ा पुलिस अपराधों पर अंकुश लगा कर कब तक आरोपियों पर अपना शिकंजा कसती है

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!