ग्राम सिंगपुरगंजन एवं बारहा में विकास की नई सौगात पूर्व केबीनेट मंत्री, देवरी विधायक हर्ष यादव ने लगभग एक करोड की लागत से निर्मित/प्रस्तावित कार्यो का किया लोकार्पण/शिलान्यास
प्रवीण पाठक देवरी -देवरी विकासखण्ड की ग्राम पंचायत सिंगपुरगंजन एवं बारहा में पूर्व केबीनेट मंत्री, देवरी विधायक हर्ष यादव ने विकास की नई सौगात ग्रामीणों को समर्पित की गई। ग्राम सिंगपुरगंजन एवं बारहा में लोकार्पण/शिलान्यास कार्यक्रम को संवोधित किया एवं ग्राम पंचायत मुख्यालय में हॉट बाजार का भ्रमण किया एवं आस—पास के ग्रामों से पधारे लोगो की समस्याओं को सुना एवं हर संभव मदद प्रदान करने की बात कही। कार्यक्रम के दौरान ग्राम सिंगपुरगंजन में भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के 22 युवकों ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की, जिन्हे पूर्व केबीनेट मंत्री, देवरी विधायक हर्ष यादव द्वारा पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई। ग्रामीणों ने कार्यक्रम के दौरान ग्राम में पेयजल की गंभीर समस्या से अवगत कराया, मौके पर उपस्थित जनपद पंचायत के ए.ई एवं सब इन्जी. को देवरी विधायक हर्ष यादव ने ग्राम के समीप तालाब निर्माण हेतु सर्वे कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इस दौरान जनपद पंचायत की अध्यक्ष आंचल आठया अनंतराम रजक जनपद सदस्य राजकुमार लोधी . वारह व सिंगपुर के सरपंच सचिव के साथ बडी संख्या मै ग्रामीण जन उपस्थित रहे l