आशीष जैन सागर – मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चोहान द्वारा मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत द्वारा प्रदेश के शासकीय प्राथमिक, माध्यमिक, अनुदान प्राप्त शाला, मदरसों में कार्यरत 2.10 लाख रसोइया को 42 करोड़ की राशि डीबीटी ई-भुगतान के माध्यम से उनके खातों में सिंगल क्लिक से हस्तांतरण की गयी है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सागर श्री इच्छित गढपाले ने बताया कि सागर जिले में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला में कार्यरत 4037, माध्यमिक शाला में 2161, अनुदान प्राप्त शालाओं में 27 एवं मदरसों में कार्यरत 26 रसोईयों इस प्रकार कुल 6251 रसोईयों को 2000 प्रति रसोईया के मान से सिंगल क्लिक द्वारा राशि रू0 12502000 (एक करोड पच्चीस लाख दो हजार रू0) उनके खातों में डीबीटी, ई – भुगतान के माध्यम से हस्तांतरण की गयी है ।