राहतगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायतो मे कोरोना कर्फ्यू का पालन करने के लिये चलाया जा रहा जागरूकता अभियान।
अभिषेक दुबे बसिया गंगे नरयावली – देश मे कोरोना महामारी की दूसरी लहर का असर बढता जा रहा है, देखने मे आ रहा है कि अब गांवो मे कोरोना दस्तक देने लगा है,ऐसे मे जिला अधिकारी महोदय के आदेशानुसार ब्लॉक राहतगढ़ की अलग- अलग पंचायतो मे कोरोना कर्फ्यू का पालन करने एवं अनिवार्य माक्स का उपयोग करने के लिए,लोगो मे कोरोना के लक्षण पाये जाने पर लोगो के लिए कोरिंटाईन करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान मे पंचायत के सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक अपनी मेहनत एवं ईमानदारी से
अपना गांव अपना देश सुरक्षित रहे
इसके लिए ग्राम पंचायतों की सीमाओं को बंद किया जा रहा है, स्लोगन और बैनर के द्वारा लोगो को संदेश दिया जा रहा है स्लोगन मे लिखा है गांव मे किसी भी व्यक्ति का आना और बाहर जाना सख्त मना है
कृप्या कोरोना कर्फ्यू का पालन करें।
ब्लॉक राहतगढ़ के सीईओ एवं राहतगढ तहसीलदार स्वयं ग्राम पंचायतो का निरीक्षण कर लोगो को जागरूक कर रहे है।
शुक्रवार को राहतगढ़ ब्लॉक की सीहोरा नरयावली,मानसचोक,चंद्रापुर,बसियाभोती,किटुआ,बरोदिया बल्लभ,खजुरिया,बहादुरपुर,
परासरीकला, मीरखेड़ी, ढगरानिया सहित अनेक ग्राम पंचायतो मे कोरोना कर्फ्यू जागरूकता अभियान जारी रहा।