कोरोना कर्फ्यू के उल्लंघन पर 15 दुकानों को किया गया सील।
नफ़ीश खान की रिपोर्ट
होशंगाबाद जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु लागू कोरोना कर्फ्यू का जिला प्रशासन द्वारा प्रभावी ढंग से पालन सुनिश्चित किया जा रहा हैं। कोरोना से बचाव हेतु जन जागरूकता के साथ ही कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध निरंतर सख्त कार्यवाही की जा रही हैं।
इस क्रम में 30 अप्रैल को होशंगाबाद शहर में राजस्व, पुलिस एवं नगरपालिका के अमले द्वारा कोरोना कर्फ्यू के प्रभावी पालन हेतु मुस्तैदी से तैनात रहा तथा कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले लोगों एवं दुकानों/ प्रतिष्ठानों पर सख्त कार्यवाही की गई। शहर के कसेरा मार्केट, सतरस्ता चौक, कुम्हार गली, स्टेशन रोड के पास कोरना कर्फ्यू के उल्लंघन करने पर 9 दुकानों को सील किया गया। इसी तरह इटारसी में राजस्व, पुलिस एवं नगर पालिका के अमले द्वारा जयस्तंभ, सूरज गंज और मार्केट एरिया में कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर 6 दुकानों को सील किया गया। होशंगाबाद एवं इटारसी शहर में कुल 15 दुकानों को सील किया गया।
होशंगाबाद शहर में कार्यवाही के दौरान एसडीओपी मंजू चौहान, तहसीलदार शहर निधी चौकसे, थाना प्रभारी संतोष सिंह चौहान एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे तथा इटारसी शहर में कार्यवाही के दौरान एसडीएम इटारसी मदनसिंह रघुवंशी, सीएमओ हमेश्वरी पटेल, तहसीलदार पूनम साहू, उपनिरीक्षक श्री पाटीदार सहित नगरपालिका का अमला मौजूद रहा।