कन्हरगांव क्षेत्र में गरजे बादल, चमकी बिजली, चली तेज हवाएं, हुई बूंदाबांदी।

उमरेठ तहसील से बुध्दनाथ चौहान की रिपोर्ट
उमरेठ तहसील की विभिन्न ग्रामीण अंचलों में आज
शनिवार शाम को अचानक मौसम बदला और तेज हवाएं चलने लगीl आसमान में छाए काले घने बादल गरजते रहे, वहीं बिजली भी चमकती रहीl अचानक बदले मौसम से कई जगहों पर हल्की बूंदाबांदी भी हुई l वही परासिया- तामिया ब्लॉक के सीमावर्ती क्षेत्रों में जमकर बारिश हुई l आकाशीय बिजली गिरने से कहीं कोई जन धन हानि होने की सूचना प्रशासन तक नहीं पहुंची l मौसम के बदलाव से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिलीl इससे पहले लोग गर्मी और उमस से परेशान होते रहेl
