ग्राम पंचायत बसिया गंगे मे कोरोना कर्फ्यू का पालन करने की पहल जारी।
अभिषेक दुबे बसिया गंगे की रिपोर्ट
नरयावली/ राहतगढ़ – संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए जिला कलेक्टर द्वारा ग्राम पंचायतो मे कोरोना कर्फ्यू लगाने के आदेश दिया जा चुका है।
गांव मे लोग अनावश्यक रूप से न घूमे, गांव से कोई व्यक्ति बाहर न जाये या गांव मे कोई अनाधिकृत व्यक्ति प्रवेश न करें, इसके लिये पंचायत की टीम लगातार काम कर रही है।
ग्राम बसिया गंगे मे भी शनिवार के दिन कोरोना कर्फ्यू का पालन करवाने के लिए सचिव/सरपंच गांव मे घूमते नजर आये।
लोगो से निवेदन किया कि मास्क का प्रयोग करे, कोई फालतू घरो से बाहर न घूमे,ग्राम के दुकानदारो से कोरोना गाईडलाईन का पालन करने का आग्रह किया।
सचिव राममिलन सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर भयानक रूप ले रही कृप्या अनावश्यक रूप से बाहर ने निकले ,न ही अपने घर किसी को आने दे, मास्क का प्रयोग करे और सुरक्षित रहे।
बहीं सरपंच प्रतिनिधी गब्बर सिंह ने लोगो से कहा कि अगर सर्दी जुकाम बुखार के लक्षण आते है तो तुरंत अपनी जांच करवाये इसमे किसी प्रकार की लापरवाही न करे।
ग्राम मे स्लोगन और बैनर इत्यादी से लोगो को जागरूकता का संदेश दिया गया।