देवरी विधायक हर्ष यादव के जन्मदिन पर समर्थकों ने विभिन्न स्थानो पर किये फल वितरित।
प्रवीण पाठक देवरीकलाँ – देवरी क्षेत्र के विधायक एवं पूर्व केबिनेट मंत्री हर्ष यादव के जन्मदिन पर दिन सोमवार को उनके समर्थक व कांग्रेस जन द्वारा कोरोना गाइड लाईन के अनुसार जन्मदिन मनाया गया जिसमें वरिष्ठ कांग्रेस जन व युवा कांग्रेस के नेतृत्व मैं नगर के विभिन्न स्थानों पर फल वितरित किए । जिसमे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं कोविड केयर सेन्टर में भर्ती मरीजों,सड़को पर तैनात हमारे जा आंदोलन कोरोना योद्धा पुलिसकर्मियों, नगरपालिका के कर्मचारियों सहित जरूरत मंद लोगों को फल वितरित कर उनके सदा स्वास्थ रहने की कामना की गई । इस अबसर पर कांग्रेसजन व समर्थक उपस्थित रहे। वही विधायक निवास पर समर्थक भी शोसल डिस्टेंस बनाकर बधाई देने पहुंचे जिस दौरान बिधायक हर्ष यादव ने कहा की आप सभी की बधाई के लिये हृदय से धन्यवाद देता हूँ।
मैं आपको बता दूं कि कल विधायक हर्ष यादव ने कोरोना महामारी के चलते जन्मदिन न मनाने की अपील भी समर्थकों से की थी। तब समर्थकों द्वारा अस्पताल एवं कोविड-19 सेंटर में भर्ती मरीजों को फल वितरण करने का फैसला किया।