सुपर मार्केट के स्वामी ने की Miami Pro साऊद से मुलाकात

मो.आरिश की रिपोर्ट
मुज़फफ़रनगर:- जनपद मुज़फफ़रनगर के ग्राम तावली के निवासी बोडीबिल्डिंग के बादशाह कहे जाने वाले लाखो दिलों की धड़कन मो० सऊद ने चार बार मिस्टर इंडिया जीत कर अपने जिले का नाम रोशन किया है,
विदेशों में भी Miami pro, 2×Mr.world, Amateur Olympia जेसे कोम्पीटिशन मे जीत हासिल कर देश का नाम बुलंद किया है,
सुपर मार्केट के स्वामी अबूज़र गफ्फारी से वार्तालाप करते हुए बताया है कि हाल ही में स्पेन में 5 जून को होने वाला “Mr. Olympia amateur Spain” कोम्पीटिशन मे भाग लेने वाले थे लेकिन भारत में कोरोना वायरस जेसी बीमारी की अधिकता होने के कारण भागीदारी निरस्त कर दी गई,
सुपर मार्केट के स्वामी ने बोडीबिल्डर सऊद का मनोबल बढ़ाते हुए है कहा है कि आप संघर्ष जारी रखो, क्युकी संघर्ष करने वालों की कभी हार नहीं होती, आप अपना मन छोटा ना करे आप मेहनत और लगन से करे हमे उम्मीद है कि आप देश का नाम और रोशन करेगे,
पूरे जिले और देश की जनता को आप पर गर्व है
बॉडीबिल्डर सऊद ने अंत में कुछ शब्दों में अपने बात को खत्म करते हुए कहा की
दिल दिया है जान भी देगे
ऐ वतन तेरे लिए
