जन साहस संस्था ने पलायन से वापस घर आये मजदूरो को किया राशन वितरण।
सचिन कुमार मिश्रा
जन साहस संस्था द्वारा पन्ना जिले मे पिछले 10 वर्षो से सामाजिक छेत्र मे काम करती आ रही है जन साहस संस्था के माध्यम से मजदूरो की मदद करने के लिये 24 घंटे चलने वाली मजदूर हेल्पलाइन नम्बर 18002000211 संचालित कि जा रही है जिसमे मजदूररो की समस्या को लेकर काम किया जा रहा समस्या होने पर जरूरत मंद मजदूर कॉल सुझाव व मदद ले सकते इसी के अंतर्गत
आज दिनाँक 31.05.2021 को कोविड -19 की गाईड लाइन का पालन करते हुए गुन्नौर ब्लॉक के ग्राम ,करहाईया , बासोरा भटनवारा पड़ेरी पवई ब्लॉक के ग्राम खट
खातवार सिंघासर पटना तमोली सरसेला कुम्हारी रिहुटा पटना कला आदि गांव मे जा कर आर्थिक रूप से कमजोर 12 प्रवासी मजदूरो को राशन सामग्री वितरण की गई जिसमे 25 किलो आटा 10 किलो चावल 4 किलो दाल 2 किलो शकर 2 लीटर तेल साबुन हल्दी मिर्च नमक मसाले व सेनेटाइजर मास्क सेनेट्री पेड आदि समान वितरण किया गया राशन पीड़ित परिवारो को भी राशन दिया गया वितरण मे एम. आर. सी. प्रोग्राम जिला समन्वयक एम. डी.चौधरी टीम सदस्य पुष्पेंद्र सीमा रामभुवन सामिल रहे।