गौरझामर में SDM देवरी ने ली व्यापारी संघ की बैठक।
प्रवीण पाठक देवरी/गौरझामर
गौरझामर ग्राम पंचायत गौरझामर की सभा कक्ष में गौरझामर व्यापारी संघ किराना व्यवसाई हार्डवेयर गल्ला व्यापारी जनरल सामान व्यापारी इलेक्ट्रॉनिक व्यापारी और अन्यव्यापारी संघ की बैठक एसडीएम देवरी अमन मिश्रा तहसीलदार विनीता जैन एसडीओपी पूजा शर्मा थाना प्रभारी अरविंद सिंह पटवारी आर आई एवं समस्त व्यापारी गण गौरझामर की बैठक हुई जिसमें शासन की जो गाइडलाइन है उसके अनुसार चलकर जब भी कलेक्टर सागर द्वारा अनलॉक खोला जाएगा उन्हीं नियमों के तहत गौरझामर कस्बा खोला जाएगा इसकी जानकारी व्यापारियों को दी गई इसके अलावा एसडीएम महोदय अमन मिश्रा द्वारा समस्त व्यापारियों का वैक्सीनेशन कराया गया जिसमें करीब 80 डोज लगी जो 100% वैक्सीनेशन किया गया जिससे आने वाले समय में जब भी बाजार खोला जाए समस्त व्यापारियों का वैक्सीनेशन हो चुका हो एसडीएम महोदय अमन मिश्रा द्वारा बताया गया की कोरोना मरीजों की संख्या अब घटने लगी है प्रशासन द्वारा विशेष ध्यान दिया जा रहा है आने वाले समय में शीघ्र ही अनलॉक होने की संभावना है