भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवेन्द्रनगर का किया निरीक्षण।

सौरभ गौतम की रिपोर्ट


देवेन्द्रनगर:- खजुराहो सांसद व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा अपने दो दिवसीय प्रवास कार्यक्रम के तहत 31 मई को देवेन्द्रनगर तहसील आगमन हुआ। जहां पर उन्होंने भाजपा मण्डल के समस्त पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से मुलाकात की ओर सेवा ही संकल्प कार्यक्रम की प्रगति जानी। इसके बाद उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवेन्द्रनगर का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने अस्पताल परिसर के विभिन्न वार्डो का निरीक्षण करके व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कोविड वार्ड का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं की तारीफ करते हुए समस्त चिकित्सकों व स्टाफ को बधाई दी। उन्होंने बीएमओ डॉक्टर अभिषेक जैन से अस्पताल के अंदर बने कोविड वार्ड को अन्यत्र स्थापित करने के लिये कहा।वहीं स्थानीय पत्रकारों द्वारा स्टॉफ नर्स,शव वाहन,एम्बुलेंस,महिला चिकित्सक ,डिजिटल एक्सरे मशीन सहित तहसील देवेन्द्रनगर में दो दिन एसडीएम कोर्ट के लिये ज्ञापन व मांग पत्र सोंपे। जिसमें उन्होंने देवेन्द्रनगर में अतिरिक्त चिकित्सक,एम्बुलेंस व शव वाहन प्रदान करने का आश्वासन दिया।
उन्होंने समस्त लोगों से व व्यापारी बन्धुओं से सोशल डिस्टेंस,मास्क व सेनेटाइजर सहित अधिक से अधिक वैक्सीन लगाने की अपील की। पत्रकारों के प्रश्नों पर कमलनाथ को मानसिक दिवालिया बताते हुए कहा कि नेहरू जी भारत को महान बोलते थे लेकिन कमलनाथ जी भारत बदनाम बोलते है। ये चीन की भाषा बोल रहे हैं। निरीक्षण के दौरान पन्ना विधानसभा के विधायक व कैबिनेट मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह,जिलाध्यक्ष रामबिहारी चौरसिया,संजय नगायच,माधवेन्द्र सिंह परमार,ललित गुप्ता,रामेश्वर गुप्ता,हीराजी पटेल,अजित जैन,रमाकांत शुक्ला सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
गुनौर से सौरभ गौतम की रिपोर्ट

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!