देवरी नगरपालिका में तुलसीराम तिवारी ,नरेन्द्र सोनी एवं मुन्ना बाल्मीकि की सेवानिवृत्त पर दी विदाई।

देवरी कला से प्रवीण पाठक रिपोर्ट
देवरीकलाँ :–आज नगरपालिका में पदस्थ तुलसीराम तिवारी एवं नरेंद्र सोनी मुन्ना बाल्मीकि अपने पद से सेवानिवृत्त होने पर भावभीनी विदाई दी गई नगर पालिका परिसर में कार्यक्रम रखा गया इसमें साल श्रीफल भेंट कर फूल माला बनाकर तुलसीराम तिवारी नरेंद्र सोनी मुन्ना बाल्मीकि को नगर पालिका प्रभारी लक्ष्मण प्रसाद साहू ने सम्मान किया एवं साहू जी ने बताया कि तिवारी जी की 42 वर्ष के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहां की इनकी सेवा को विभाग कभी नहीं भुला सकता नगर पालिका परिसर में विदाई समारोह का कार्यक्रम किया गया जिसमें नगरपालिका प्रभारी साहू जी कृष्णकांत तिवारी मुकेश नामदेव कामरान खान बबलू प्रजापति नर्मदा बाल्मीकि उथान रिछारिया उमाशंकर लोधी समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।
