भाजपा मंडल अध्यक्ष पर हमला, जिला अस्पताल में भर्ती।
सचिन कुमार मिश्रा
पन्ना जिले के धर्मपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम नयागांव में रात्रि 9:00 बजे भाजपा मंडल अध्यक्ष धरमपुर के ऊपर रेत माफियाओं ने प्राणघातक हमला कर मौके से राहर होने का मामला सामने आया है घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार भाजपा मंडल अध्यक्ष कौशल किशोर लोधी के छोटे भाई पप्पू लोधी ने ट्रैक्टर लेकर जा रहे थे तभी नया गांव में निर्माणाधीन पुलिया के पास रेत माफियाओं ने उन्हें रोककर उनके साथ मारपीट की जैसे ही पप्पू ने भाई कौशल किशोर लोधी को जानकारी दी तो वह फोर व्हीलर से मौके पर पहुंचे। जैसे ही वह गाड़ी से नीचे उतरे तो रेत माफियाओं ने उनके ऊपर लोहे की रॉड एवं डंडों से प्राणघातक हमला कर एवं फोर व्हीलर को क्षतिग्रस्त करते हुए मौके से फरार हो गए स्थानीय लोगों ने घायल कौशल किशोर एवं पप्पू को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अजयगढ़ भेजा गया लेकिन उनकी हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर करते हुए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया श्री कौशल किशोर लोधी केसर में गंभीर चोट होने पर उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। रेत माफियाओं ने ऐसी घटनाएं पहले भी कर चुके हैं जैसे पहाड़ी खेरा क्षेत्र में भी इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। जिस तरह से भाजपा मंडल अध्यक्ष कौशल किशोर लोधी के ऊपर रेत माफियाओं ने प्राणघातक हमला किया है इससे यह जरूर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस क्षेत्र की आम जनता कितनी सुरक्षित होगी।