मयंक जैन जबेरा – मध्य प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना महामारी से लड़ने के लिए यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की नवीन स्वास्थ्य योजना किल कोरोना एक जुलाई से हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ की गई ।इसमें गांव गांव की हर परिवार का स्वास्थ्य परीक्षण कर कोरोना के मरीजो की जांच जानकारी ओर अन्य बीमारी का परीक्षण किया जाएगा,जिससे मध्यप्रदेश कोरोना मुक्त हो।कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम पंचायत परिसर से किया गया। कार्यक्रम मे अनुविभागीय अधिकारी गगन बिशेन, तहसीलदार अरविंद यादव ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्रीमति गायत्री द्विवेदी, बी एम ओ डी के राय ,जिला आदिम जाति संयोजक सुश्री पांचाल, सी ई ओ विनोद जैन ,महिला बाल विकास विभाग रिंकल घनघोरिया ,सांसद प्रतिनिधि रुपेश सेन ,डाक्टर सौरभ सोनी, डाक्टर श्रीमति गीता वर्मा, मंडल अध्यक्ष जुगल किशोर शर्मा ,राजेश सिंघई रविशंकर वाजपेयी ,विनोद मलैया , तिलक सिंह ठाकुर , युवराज तिवारी ,कलू यादव ,सुनील सोनी डैरिक बाऊन ,सोनू शर्मा ,सुपरवाइजर दीपा कोरी,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मीना जैन, ए एन एम रामबती विष्वकर्मा,आशा कार्यकर्ता गिरजा आदि की उपस्थित रही,अपना मध्यप्रदेश स्वास्थ्य मध्यप्रदेश कोरोना मुक्त प्रदेश का नारा देकर स्वास्थ्य दल को फूल माला पहानाकर बिधायक धर्मेन्द्र सिंह लोधी ओर मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरी झंडी दिखाकर सारे दल को रवाना किया ।

इनका कहना है-
हमारी स्वस्थ टीम जबेरा में घर घर जाकर लोगो का परिछण कर रोगियों की पहचान करेगी जबेरा में वैसे तो अभी कोरोना मरीज नही फिर भी टीम जबेरा में घर घर जाकर सर्वे करेगी।टीम को हमारी शुभकामनाए है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री मति डॉ संगीता दिवेदी

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!