SAGAR : गौरझामर में घटिया सामग्री से हो रहा आंगनबाड़ी भवन का निर्माण,देवरी जनपद सीईओ बोले – जांच कराएंगे।
गिरीश शर्मा गौरझामर – सरकार के लाख प्रयास के बावजूद भ्रष्टाचार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। देवरी विकासखंड के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत गौरझामर आंगनबाड़ी भवन का निर्माण किया जा रहा है उसमें घटिया किस्म की सामग्री का उपयोग कर निर्माण किया जा रहा है इसमें सरपंच व सचिव की लापरवाही के कारण घटिया निर्माण चल रहा है और ग्रामीणों ने कहा है कि ठेकेदारों एवं सरपंच व सचिव की मिलीभगत से आंगनवाड़ी भवन में गुणवत्ता निर्माण किया जा रहा है न तो उच्चाधिकारियों का भय है और ना ही सरकार का कोई खौफ। जिसकी वजह से ठेकेदार व सरपंच सचिव बेहिचक घटिया सामग्री से वार्ड नंबर 10 वा 17 में आंगनबाड़ी का निर्माण कराने में जुटे हैं। आंगनबाड़ी भवन पूरी तरह से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुका है। वार्ड नंबर 10 में बन रही आंगनबाड़ी भवन की राशि 7 लाख स्वीकृत की गई, वार्ड नंबर 17 में आंगनवाड़ी भवन की राशि 7 लाख स्वीकृत की गई है इसका निर्माण सरपंच सचिव व ठेकेदारों द्वारा निर्माण किया जा रहा जिसमें घटिया मसाले का प्रयोग किया जा रहा है। मिट्टी वाली डस्ट लगा का जुडाई की जा रही है खुले तौर पर घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। वार्ड वासियों ने कहा कि सरपंच सचिव व ठेकेदारों की मिलीभगत से हम लोगों के वार्ड में घटिया सामग्री का उपयोग कर निर्माण कर आंगनबाड़ी भवन को तैयार किया जा रहा है ऐसा ही निर्माण चला तो ज्यादा दिन नहीं चल पाएगी आंगनबाड़ी भवन आंगनवाड़ी भवन का घटिया किस्म की सामग्री का उपयोग करने पर वार्ड वासियों ने इसक विरोध भी किया है मगर हम लोगों की कोई सुनाई ही नहीं हो रही है।
ग्राम पंचायत सचिव परमलाल लोधी ने बताया कि हां मैंने आंगनवाड़ी भवन निर्माण चेक किया है उसमें डस्ट लगाई जा रही है हमने उसका तुरंत काम बंद करवा दिया।
देवरी जनपद सीईओ हेमिन्द गोबिल का कहना है मैंने इंजीनियर को निर्देश कर दिया है निर्माण चल रहे आंगनबाड़ी भवनों की जांच की जाएगी।