विधायक हर्ष यादव सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे 44 के पास किया धरना प्रदर्शन।
प्रवीण पाठक (सागर)देवरी
देवरी क्षेत्र के सगरा ग्राम में सड़क खराब हो जाने से परेशान ग्रामीणों के साथ क्षेत्रीय
मध्य प्रदेश के सागर जिले की देवरी ब्लॉक के सगरा सहित अन्य गांवों में सड़कों को लेकर ग्रामीण धरने पर उतरे है सड़क खराब होने के कारण आवक – जावक में परेशानी अधिकारियों से आवेदन निवेदन के बाद अब सत्याग्रह पर उतरे ग्रामीण प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत विभाग के ठेकेदारों अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे देवरी ब्लॉक के सगरा ग्राम के ग्रामीणों ने जनभागीदारी से अपने गांव में गरबॉल सड़क बनाकर प्रदेश में मिसाल पेश की थी आज उसी सड़क के खराब होने पर ग्रामीण सत्याग्रह पर है जनभागीदारी से ग्रामीणों ने वर्ष 2001 में ₹4 लाख एकत्रित करें आईडीपी और डीपी की मदद से नेशनल हाईवे से ढाई किलो मीटर दूर गैरबल सड़क बनाकर प्रदेश में सुर्खियां बटोरी थी जिसके कारण उन्हें सराहना भी मिली थी परंतु अब वह सड़क बहुत ही दयनीय स्थिति में है जिससे ग्रामीण अब दुखी है जिसके कारण वह है आज 30 जून सुबह से धरना प्रदर्शन नेशनल हाईवे 44 के किनारे तंबू खींच कर दे रहे धरना प्रदर्शन जिसमें स्थानीय क्षेत्रीय कांग्रेस विधायक हर्ष यादव उनके साथ हैं विगत वर्ष 2018 में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 18 सड़के स्वीकृत हुई थी जिनका निर्माण अक्टूबर 2019 को पूर्ण होना था उसी में नेशनल हाईवे 44 से ढाई किलोमीटर दूरी पर ग्राम सगरा की सड़क भी शामिल थी पर अधिकारियों व ठेकेदारों की लापरवाही के कारण अभी तक नहीं हुआ सड़क का कार्य प्रारंभ क्षेत्रीय विधायक द्वारा कि जा रही अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही की मांग