मुख्यमंत्री का उमरिया हवाई पट्टी पर हुआ स्वागत।

उमरिया प्रकाश राजपूत की रिपोर्ट
1 जुलाई – प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान विमान द्वारा भोपाल से प्रस्थान कर दोपहर 1.20 बजे उमरिया हवाई हवाई पट्टी पहुंचे । उनके साथ पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण स्वतंत्र प्रभार विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड जन जाति कल्याण , पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री तथा शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री राम खेलावन पटेल, चिकित्सा शिक्षा भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुर्नवास मंत्री विश्वास कैलास सारंग उपस्थित रहे।
उमरिया हवाई पट्टी पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का जनप्रतिनिधि शिवनारायण सिंह, मिथिलेश मिश्रा, राकेश शर्मा, मनीष सिंह, शंभूलाल खट्टर , राजा तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री ज्ञानवती सिंह, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल, एसडीओपी पुलिस भारती जाट , एसडीएम बांधवगढ नीरज खरे, तहसीलदार बांधवगढ़ दिलीप सिंह द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जिला जन अभियान परिषद के समन्यक शिवशंकर मिश्रा, कोरोना वालेन्टियर नरेंद्र राय से मुलाकात की।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 1.30 बजे पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण स्वतंत्र प्रभार विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड जन जाति कल्याण , पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री तथा शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री राम खेलावन पटेल, चिकित्सा शिक्षा भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुर्नवास मंत्री विश्वास कैलास सारंग के हेलीकाप्टर द्वारा जमुई हेलीपैड के लिए रवाना हुए।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उमरिया हवाई पट्टी पर शिवाली एवं आलोक को मुख्यमंत्री कोविड 19 बाल सेवा योजना के तहत स्वीकृति प्रमाण पत्र तथा सहाकारिता विभाग, जन जातीय कार्य विभाग तथा शिक्षा विभाग के अनुकंपा नियुक्ति से संबंधित प्रमाण पत्र वितरित किए ।
