कन्या स्कूल उमरिया में आज बढ़-चढ़कर देखने को मिला उत्साह, रजनी कुशवाहा ने दिया वैक्सीनेशन संदेश ।

प्रकाश राजपूत की रिपोर्ट। उमरिया
उमरिया 01 जून – कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे महा टीकाकरण अभियान का लाभ उमरिया जिले के नगर वासियो भर को ही नही, बल्कि देश के अन्य राज्यों एवं स्थानो से आये लोगो को भी आसानी से मिल रहा है।
जिले में वर्ड क्रमांक 03 रामपुरी निवासी कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु टीकाकरण कराना चाह रही थी । आनलाईन आप्शन के कारण उनका नंबर टीकाकरण कराने हेतु नही लग पा रहा था । शासन द्वारा चलाये जा रहे टीकाकरण महा अभियान का कन्या विद्यालय उमरिया में टीकाकरण कराया। रजनी कुशवाहा का कहना है कि कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु टीकाकरण सुरक्षा चक्र है। हर व्यक्ति को टीकाकरण अवश्य कराना चाहिए। हम सबका सौभाग्य है कि शासन द्वारा अभियान चलाकर निशुल्क टीकाकरण की सुविधा प्रदान की जा रही है। उमरिया जिले में जिला प्रशासन द्वारा सराहनीय व्यवस्था की गई है । हम सभी प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करते है।
रजनी का कहना है कि आज मैं कन्या स्कूल उमरिया में वैक्सीनेशन के लिए आई हूं और मैं बहुत खुश हूं कि आज मेरे वैक्सीनेशन का पहला टीका लगा और मैं सभी लोगों से अपील करती हूं कि सभी भाई एवं बहन यह सभी लोग जो अपने घर में सभी को सुरक्षित रखना चाहते हैं सभी लोग वैक्सीनेशन करवाएं और अपने घर को सुरक्षित रखें और सुनने में आ रहा है करोना की तीसरी लहर भी आ गई जिससे हम सभी लोगों को बचना है और ज्यादा से ज्यादा कर अपने नजदीकी सेंटर पर टीकाकरण करवाना है और सभी लोगों को संदेश पहुंचाना है अफवाह में ना पड़े टीकाकरण जरूर करवाएं।
