तीसरी लहर से बचना है तो वैक्सीन अवश्य लगवाए।
उमरिया। प्रकाश राजपूत की रिपोर्ट
जनहित मानव विकास सेवा संस्था द्वारा महाअभियान टीकाकरण के अंतर्गत लगातार अभियान जारी है उसी अभियान के अन्तर्गत आज संस्था द्वारा ग्रामीण/शहरवासियों को जन जागरूक कर वैक्सीन सेंटर तक ला कर वैक्सीन लगवाया गया
साथ ही कन्या शाला में संस्था के कार्यकर्ताओं ने निरन्त लोगो को वैक्सीन लगवाई गई
कोविड – 19 का टीकाकरण स्वैच्छिक है | फिर भी, कोविड 19 वैक्सीन की पूरी खुराक लेने की सलाह दी जाती है जिससे लोग स्वयं को सुरक्षित कर सकें और इस बीमारी को परिवार के सदस्यों, मित्रों, सम्बन्धियों और सहकर्मियों सहित करीबी संपर्क वाले लोगों में फैलने से रोक सकें!
मौके पर सूरज कुमार सोनी अध्यक्ष, प्रकाश राजपूत सचिव, जय कुमार सोनी संरक्षक, ऋषिकेश रजक उपाध्यक्ष, पवन कुमार राय संयुक्त सचिव, धर्मेंद्र साहू, नीरज बर्मन उपस्थित रहे।