नर्सिंग एसोसिएशन ने किया 10 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन।

आकाश चक्रवर्ती की रिपोर्ट
मोहगांव-गुरुवार को नर्सों के द्वारा संकेतिक रूप से अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर चिकित्सालय मोहगांव में प्रदर्शन किया गया सरकार के खिलाफ आंदोलन के प्रथम चरण में प्रांतीय आह्वान पर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहगांव की समस्त रेगुलर नर्स सामूहिक अवकाश पर है सरिता . श्वेता .प्रभा .शिल्पा समस्त नर्स उपस्थित रही
