सामाजिक संस्थाओं ने किया डॉक्टर्स डे पर डॉक्टरों का सम्मान।
बनखेड़ी से नफीस खान की रिपोर्ट
बनखेड़ी । सामाजिक संस्था ग्रीन फाउंडेशन एवं सर्वोदय संस्था के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में समारोह आयोजित कर डॉक्टरों का सम्मान किया। डॉक्टरों को तिलक लगाकर शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। सम्मानित किए गए डॉक्टरों में बीएमओ डॉ. जेएस परिहार डॉ. रमाकांत मिश्रा डॉ. संदीप साहू ,शुभी चौरे, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, तुलाराम पटवा उपस्थित थे। सम्मान समारोह को प्रमुख रूप से ग्रीन फाउंडेशन संचालक रामेश्वर रावत ,मौनेश्वर फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी चेयरमैन हरिगोपाल आम्रवंशी, पत्रकार ने संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन धर्मेंद्र शर्मा पत्रकार ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राजेश रघुवंशी धनु का डेरी महेंद्र राठौर, मुन्नालाल संजय मरकाम सहित पत्रकार उपस्थित थे। ग्रीन फाउंडेशन संचालक रामेश्वर रावत ने बताया कि आगामी समय में ग्रीन फाउंडेशन के द्वारा कोविड- सहायता को लेकर और भी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। ग्रीन फाउंडेशन द्वारा चयनित वालंटियर बनखेड़ी ब्लॉक में सर्वे का कार्य कर रहे हैं। साथ ही सामाजिक संसद सर्वोदय के कार्यों को लेकर धर्मेंद्र शर्मा ने अवगत कराया कोविड के दौरान हमें क्या क्या सावधानियां अपनाना चाहिए इस विषय को लेकर संस्था द्वारा पंपलेट ओं का वितरण किया गया साथ ही जगह जगह ग्रामीण अंचलों में पंपलेट वितरण कर कोरोना के प्रति सामाजिक संस्था सर्वोदय जागरूकता का कार्य कर रही है।