SAGAR: केसली में डाक कर्मियों की लापरवाही के कारण धूल खा रहे है सैकड़ों आधार कार्ड, जानकारी के अभाव में लोग हो रहे परेशान ।

बृजेश रजक केसली – उप डाकघर केसली में सैकड़ों की तादाद में आधार कार्ड वितरण के अभाव में काउंटर पर रखे रखे धूल खा रहे हैं। जब इसके बारे में पता किया गया तो पोस्ट ऑफिस कर्मियों ने बताया कि इन आधार कार्डो में पता ठिकाना सही नहीं है इसलिए यहां रखे हैं कि लोग आकर कि अपना आधार कार्ड देखकर ले जाएं। जबकि वास्तविकता यह है कि यहां के डाक वितरक सही व्यक्ति का ना तो पता लगाते हैं, और ना ही उनके घर जाकर आधार कार्ड देते हैं । हमारे संवाददाता के द्वारा इन आधार कार्डो में जो पता देखे गए वो अधिकांश में सही हैं ।लेकिन डाक कर्मियों की लापरवाही के कारण ये यहां रखे रखे धूल खा रहे है जहां आधार कार्ड के अभाव में लोग परेशान हो रहे हैं सागर जाकर हजारों रुपए खर्च करके आधार कार्ड बनवा रहे हैं वहीं इनके वितरण के मामले में डाक विभाग द्वारा घोर लापरवाही बरती जा रही है।


इनका कहना है
यहां रखे हुए आधार कार्डो में सही पता अंकित नहीं है अगर किसी व्यक्ति का फोन नंबर हमें मिल जाता है तो हम उसे फोन पर सूचना दे देते हैं, और वह आधार कार्ड ले जाता है केसली में 90% व्यक्ति बाहर से आकर बस गए हैं जिन को ढूंढ पाना संभव नहीं है।
मोहन अहिरवार पोस्ट मास्टर उप डाकघर केसली

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!