SAGAR : उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई घटना के विरोध में युवा कांग्रेस ने कैंडल जलाकर श्रृद्धांजली दी।

प्रवीण पाठक देवरीकलाँ:-उत्तर प्रदेश के हाथरस में बीते दिनों जिस युवती का रेप हुआ, उसने मंगलवार सुबह दम तोड़ दिया. दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान दलित युवती की जान चली गई।बताया जा रहा है कि 14 सितंबर की सुबह लड़की अपनी मां के साथ पशुओं का चारा लेने खेतों पर गई थी. तभी गांव के कुछ युवक आए और उसे अपनी हवस का शिकार बनाया.
यूपी के हाथरस में उस बहन के साथ हुई घटना से आज जहां पूरा देश सदमें में हैं और आक्रोशित है वहीं मध्यप्रदेश के सागर जिले की देवरी तहसील में शाम 6 बजे नगर पालिका चौराहे पर श्रद्धांजलि और बहन मनीषा को इंसाफ़ के लिए सभी युवा एवं युवक कांग्रेस के साथी सहित बाल्मीकि समाज के युवकों ने एकत्रित होकर कैंडल मार्च कर श्रृद्धांजली दी। नर्मदा बाल्मीकि ने बालिका मनीषा के साथ हुए कृत्य की कडे शब्दों में निंदा की एवं दोषियों को फांसी की मांग की।इसी के साथ सौरभ नामदेव,गौरव पांडे ने भी दोषियों पर तत्काल कार्यवाही करते हुए फांसी देने की मांग की।।श्रृद्धांजली देने बालो में गजेंद्र गुरु सौरभ नामदेव गौरव पांडे नीरज कोष्टि रोहित स्थापक डॉक्टर अंकित बेटू मिश्रा राकेश चौरसिया मोनू भारके भरत रजक साहिल यादव अंचल सोनी त्रिवेेंद्र जाट अरुण सेन आमिर खान संजय वर्मा नर्मदा बाल्मीकि मदन बालिया एवं युवा कांग्रेस एवं बाल्मीकि समाज के लोग एकत्रित हुए।
