नवजात की मौत के बाद प्रदेश सचिव पहुंचे पीडि़त के घर।



हेमंत कुमार उमरिया – जिले के ग्राम भरौला निवासी चौधरी परिवार के नवजात शिशु की जिला चिकित्सालय शहडोल में अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से हुई मौत की घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रदेश कांगे्रस कमेटी के सचिव शकील खान अपने कार्यकर्ता जिला महामंत्री कांग्रेस कमेटी के श्यामकिशोर तिवारी आदि साथियो के साथ पीडि़त सोहन चौधरी परिवार से मिले और उन्हें ढाढ़स बंधाया । इस दौरान उन्होने अस्पताल प्रबंधन द्वारा बरती गई लापरवाही की विस्तार से जानकारी ली और अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही के मामले मे कार्रवाई कराने का भरोसा दिया। सचिव शकील खान ने प्रदेश सरकार के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान मे पूरे प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है। मुख्यमंत्री जनता क ो झूठा अश्वासन दे रहे है वहीं अधिकारी कर्मचारी अपने दायित्वो का सही तरीके से निर्वहन न करते हुए सरकारी राशि का दुरूपयोग कर रहे है। इतना ही नही शकील खान ने यह भी बताया कि महज कुछ दिनों में आठ- आठ नवजात शिशुओ की मौत हो जाना यह सरकार के खोखले दावो को साबित कर रही है।

नवजात की मौत के बाद प्रदेश सचिव पहुंचे पीडि़त के घर।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!