समाज के लोग सरकारी नौकरी के चक्कर में ना पड़ें, अपने निजी व्यवसायों को बढ़ावा दें ताकि सामाजिक लोगों को रोजगार का अवसर मिल सके तभी अहिरवार समाज का उत्थान होगा।

माखन नगर। होशंगाबाद जिले के तहसील बाबई (माखन नगर) स्थित अंबेडकर भवन में रविवार को अहिरवार समाज संघ म.प्र का 20 वां प्रांतीय अधिवेशन कार्यक्रम संपन्न हुआ। उक्त अधिवेशन के मुख्य अतिथि सोहागपुर विधायक विजय पाल सिंह, विशेष अतिथि म.प्र. अनुसूचित जाति राज्य आयोग के सदस्य व मंत्री दर्जा प्राप्त प्रदीप अहिरवार एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जगदीश सूर्यवंशी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष इंजी. राजेश अहिरवार उपस्थित रहे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्रीमती संगीता गोलिया, ममता सूर्यवंशी, मीनू मौर्य, उषा सूयार्, देवेंद्र सूर्यवंशी, हनुमत बौद्ध, जगदीश हर बार धर्मेंद्र वर्मा, अवध नारायण गौतम एवं कार्यक्रम संयोजक सुनील बामने आदि लोग उपस्थित रहे। अधिवेशन को संबोधित करते हुए अहिरवार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जगदीश सूर्यवंशी ने कहा कि समाज के लोग सरकारी नौकरी के चक्कर में ना पड़ें। वह अपने निजी कोई भी व्यवसाय ज्यादा से ज्यादा करें और सामाजिक के लोगों को रोजगार का अवसर दें। जिससे हमारे समाज का उत्थान होगा। क्योंकि जितनी यह सरकारें आ रही वह सब नौकरियों एवं आरक्षण को खत्म कर रही है। उन्होंने मुख्य रूप से एक बात पर जोर देते हुए कहा कि अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को मुख्य धारा से जोड़ा जाए एवं समाज सुधार और उत्थान सहित संगठन को मजदूत करने की बात की गई।
वहीं म.प्र अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य प्रदीप अहिरवार ने कहा कि दुनिया में सबसे अधिक कोई कोम है तो वह अहिरवार समाज की कोम सर्वाधिक है। उसके बाद भी संगठित होकर सिस्टम से नहीं जोड़ पा रहे हैं यह हमारी समाज का सबसे बड़ा दुर्भाग्य है। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संकेतिक रूप से कहा कि आरक्षित एससी वर्ग पिपरिया विधानसभा सीट पर सामाजिक व्यक्ति को लाने की ओर इशारा करते कहा चाहे वह किसी भी दल से क्यों ना हो आने वाले चुनाव में हमारे समाज के हर व्यक्ति को जिताना होगा तभी हम सिस्टम से जुड़ कर अपनी समाज को मजबूत कर सकेंगे।
इसी संदर्भ में विधायक विजय पाल सिंह अहिरवार समाज संघ के अधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा कि मैं सिर्फ चुनाव के समय ही पार्टीशन देखता हूं, उसके बाद मैं कोई पार्टी भी के लोग हों में हर समाज के व्यक्ति को एक समान भाव से हर संभव मदद करता हूं। चाहे वह अहिरवार समाज का व्यक्ति ही क्यों ना हो।
कार्यक्रम में समाजिक मेधावी छात्र-छात्राओं व कोरोना योद्धाओं सहित अन्य विधाओं में निपुण व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान अधिवेशन कार्यक्रम में अमान सिंह मातृ शक्ति के रूप में हेमलता चैधरी, अजय अहिरवार, डॉ वीरेंद्र सूर्यवंश द्वारका चैधरी, मनोज बामने, हेमंत नरवरिया, उमेद सिंह अहिरवार, पत्रकार सतीश अहिरवार, अंशु नारायण, संजेश गोलिया, कैलाश अहिरवार, मनीष अहिरवार, जगदीश अहिरवार, सुमित्रा अहिरवार, कन्हैया लाल अहिरवार, गणेश अहिरवार, लोकेश चैधरी, सहित अहिरवार समाज संघ के पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!