जावरा के अनिल दसेड़ा ने पत्र लिखकर क्या दिए सुझाव, जाने।

IMG_20221229_183801.jpg

यातायात दबाव को देखते हुए पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अनिल दसेड़ा ने पत्र के माध्यम से दिए कई सुझाव
रतलाम। शिरीष सकलेचा
जावरा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अनिल दसेड़ा ने एक पत्र लोकनिर्माण मंत्री गोपाल भार्गव , सांसद राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी सुधीर गुप्ता प्रभारी मंत्री आदरणीय ओ पी एस भदौरिया विधायक डॉ राजेन्द्र पांडे को जावरा विधानसभा क्षेत्र के गांवों में यातायात दबाव को देखते हुवे कुछ प्रमुख सड़को को सिंगल रोड से डबल रोड़ निर्माण व कुछ एक ग्राम से दूसरे गांव को सड़क से जोड़ने की मांग की है जैसे 1 जावरा से तालिदाना कालूखेड़ा होते हुवे ढोढर 2 राकोदा से रियामन होते हुवे मावता 3 तालिदाना से मूंडला होते हुवे 4 लेन मंडी तक 4 सेजावता से भूतेड़ा 5 हुसैन टेकरी चौराहा ताल रोड से मिनाखेड़ा होते हुवे आलमपुर ठिकरिया 6 बादरपुर चौराहा श्मसान रोड से बाबा रामदेव मंदिर उज्जैन टू लेन 7 लालाखेड़ा चौराहा राजकुमार जी धाकड़ से उज्जैन टू लेन तक सभी सिंगल रोड़ को डबल रोड बनाना कुछ रोड जो एक गांव से दूसरे गांव को जोड़ रहे है 1 ताराखेड़ी से नगरी रोड तक 2 बिलन्दपुर से चिपिया 3 कंचनखेड़ी से कुशलगढ़ 4झांतला से खेड़ा कलालिया होते हुवे राजस्थान सीमा तक 5 चन्दावता से निपानिया 6 जालिनेर से बेलारा 7 जड़वासा से पिंगरीला ये सभी रोड एक गांव से दूसरे गांव को जोड़ रहे है लेकिन कच्चे होने से बारिश में क्षेत्र के नागरिकों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अनिल दसेड़ा ने सभी जवाबदार सम्मनिय जन प्रतिनिधियों से निवेदन सिंगल रोड को डबल रोड़ व कच्चे रोड़ो को पक्के रोड़ उपरोक्त रोड़ो में अगर कोई रॉड स्वीकृत हुवा हो तो उसका काम जल्द से जल्द चालू करावे जो रोड स्वीकृत नही है उन्हें जल्द से जल्द स्वीकृत कराकर स्टीमेट टेंडर प्रक्रिया कराने के निर्देश सम्बंधित अधिकारी बंधुओं को दिए जावे ताकि क्षेत्र के नागरिकों को मंडी व शहर जाने में कठिनाइयों का सामना न करना पड़े।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!