मोहगांव:अवैध रेत खनन के खिलाफ कार्रवाई, पुलिस ने दो ट्रैक्टर-ट्राली को किया जब्त।
मोहगांव:अवैध रेत खनन के खिलाफ कार्रवाई, पुलिस ने दो ट्रैक्टर-ट्राली को किया जब्त,
आकाश चक्रवर्ती मोहगांव
अवैध रेत उत्खनन और परिवहन को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को लगातार सूचना मिल रही थी। जिसके बाद मोहगांव पुलिस ने दो ट्रैक्टर ट्राली को अवैध रेत का परिवहन करते हुए पकड़ लिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मोहगांव पुलिस को अवैध उत्खनन और परिवहन की शिकायत मिली।
जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ऊरी रंगमंच तिराहा से दो ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा, जिसमें अवैध रेत भरी हुई थी। दोनों मामलों में पुलिस ने 379, 414, 18/1 खान एवं खनिज और एमव्ही एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।