जिला कांग्रेस ने मनाया एक जनवरी को संकल्प दिवस।

1672647497049.jpg

भूमिका भास्कर डिंडोरी

जिले के ऐतिहासिक स्थल गांधी चौक में जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा संकल्प दिवस का आयोजन किया गया संकल्प दिवस के शुभारंभ में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला, जिला महामंत्री बृजेंद्र दीक्षित, जिला उपाध्यक्ष आलोक शर्मा, जिला उपाध्यक्ष भीम अवधिया, प्रदेश प्रतिनिधि रमेश राजपाल, जिला महामंत्री अकील अहमद सिद्धकी, कांग्रेस सेवादल सचिव सुरेंद्र सरैया, गिरवर सिंह मलगाम, अजय चंदेल ने सूत की माला अर्पित की।

 

संकल्प दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष वीरेन्द्र बिहारी शुक्ला ने कहा कि 2023 का साल मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी सरकार को बदलने का साल है । जिल एवं प्रदेश की जनता कांग्रेस सरकार बनाने को संकल्पित है । वर्ष 2023 में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी एवं श्री कमलनाथ जी मुख्यमंत्री होंगे। वीरेन्द्र शुक्ला ने संकल्प दिवस कार्यक्रम में कहा कि मध्य प्रदेश भाजपा सरकार से हर वर्ग का व्यक्ति परेशान है, महगाई ने हर परिवार को मुश्किल में डाल रखा है, पेट्रोल – डीजल के गैस के दाम प्रतिदिन बढ़ाए जा रहे है, महिलाओं व आदिवासियों पर अत्याचार के मामले बढ़े है, नई नौकरिया मिलना तो दूर बेरोजगारी बढ़ रही है । छोटे व्यापारी छोटे उद्योग धंधे करने वाले सरकार की नीतियों के कारण परेशान है, लघु उद्योग बंद हो रहे हैं , किसानों को उत्पादन का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है उर्वरको खाद महंगे हो गए है . कृषक वर्ग परेशान है । भाजपा सरकार में हर स्तर पर भ्रष्टाचार चरम पर है । प्रदेश सरकार के घोषणावीर मुख्यमंत्री ने हजारों घोषणाएं की है , जिनका क्रियान्वयन नहीं हुआ है । आज भाजपा सरकार में म.प्र . की वस्तु स्थिति क्या है , एनसीआरवी के अनुसार अपराध के मामले में पूरे देश मध्य प्रदेश में नंबर एक पर है। एनसीआरबी की रिपोर्ट के मुताबिक मध्यप्रदेश बच्चों के लिए देश का सबसे असुरक्षित प्रदेश है। मध्यप्रदेश बलात्कार और यौन शोषण के मामले में लगातर 4 वर्षों तक पूरे देश में नंबर एक पर रहा है। वैश्विक गरीबी सूचकांक में मध्यप्रदेश देश के सबसे अधिक गरीब राज्यों में शामिल है । सूचकांक की बात करें तो 36 राज्यों की सूची में मध्यप्रदेश सबसे नीचे गिरकर 35 नंबर पर है। , स्वास्थ्य सूचकांक की बात करें तो यहाँ भी बड़े राज्यों की सूची में मध्यप्रदेश सबसे नीचे गिरकर 74 नंबर पर है। शिक्षा की बात करे तो 29 राज्यों की सूची में मध्यप्रदेश 23 वे नंबर पर है ।. यहाँ अधिकांश आयोगों में ताले लगे है . वर्तमान सरकार 28 विधायकों की सौदेबाजी से बनी सरकार है। यहाँ की बीजेपी सरकार घोषणा वीर सरकार है । शिशु मृत्यु दर भी मध्यप्रदेश में सर्वाधिक है । राष्ट्रीय स्तर पर शिशु मृत्यु दर प्रति हजार 33 है . जबकि मध्यप्रदेश में शिशु मृत्यु दर 43 है . मातृ मृत्यु दर में भी मध्यप्रदेश अव्वल है । राष्ट्रीय मातृ मृत्यु दर प्रति लाख प्रसव 130 है , परन्तु मध्यप्रदेश में मातृ मृत्यु दर प्रति साथ प्रसव 173 है . मध्यप्रदेश में फसलों का क्षेत्रफल घट रहा है। .. मध्यप्रदेश में हजारों शासकीय स्कूल बंद किये जा रहे है, और स्कूल में प्रवेश लेने वाले छात्रों की संख्या में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। मध्यप्रदेश पर वर्तमान में 3 लाख 32 हजार करोड़ का कर्ज है और 39 , 486 का और कर्ज लिया जा रहा है। . मध्यप्रदेश के हर व्यक्ति पर 40000 से अधिक पर कर्ज है । मध्यप्रदेश में पिछले कई वर्षों से कोई भर्ती परीक्षा नहीं हुई है। . मध्यप्रदेश में व्यापम और ई – टेंडर जैसे हजारों करोड़ के घोटाले हुये हैं । महंगाई और बेरोजगारी से लेकर, घोटालों और अपराधी में पहले से ही बढ़त बनाये हुये है। सबसे महंगा पेट्रोल – डीजल , सबसे महंगा वाहन पंजीयन , सबसे महंगी स्कूल शिक्षा , सबसे महंगी बिजली, सबसे महंगी खाद्य सामग्री, सबसे महंगी स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए भी मध्यप्रदेश कुख्यात है । . यहाँ कैरोना योद्धाओं को नौकरी से निकाला जा रहा है। चयनित शिक्षक नियुक्ति के इंतजार में आत्महत्या कर रहे हैं , संविदा कर्मियों का कोई भविष्य नहीं है । संकल्प दिवस कार्यक्रम में जिला महामंत्री बृजेंद्र क्षेत्र जिला उपाध्यक्ष आलोक शर्मा जिला उपाध्यक्ष दिन अवधिया प्रदेश प्रतिनिधि रमेश राजपाल, जिला महामंत्री अकील अहमद सिद्दीकी, मुकेश तिवारी जिला संगठन मंत्री, गिरवर सिंह मलगाम प्रदेश प्रतिनिधि सुरेंद्र सरैया प्रदेश सचिव कांग्रेस सेवा दल, पुष्पा महोबे, अजय चंदेल, वैभव कृष्ण परस्ते, विजय दहिया, गोविंद बनवासी, कंधी लाल नामदेव, किशन झारिया, सहित कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!