श्री साधुमार्गी जैन संघ रतलाम में समाज हित में क्या किया, जाने।

IMG_20230102_195927.jpg

आचार्य श्री रामलाल जी के संदेश को अंगीकार करते हुए साधुमार्गी संघ व समता युवा संघ रतलाम में की अनूठी पहल, अब आडंबर के खिलाफ उठाए कड़े कदम
शिरीष सकलेचा। रतलााम

समाज, एक सोच, एक भविष्य की उत्कृष्ट सोच को आत्मसात कर आचार्य श्री 1008 श्री रामलाल जी महाराज साहब की प्रेरणा से साधुमार्गी जैन समाज समता युवा संघ रतलाम ने समाज सुधार के क्षेत्र में कई बड़े फैसले रविवार को लिए। जिससे समाज में एक नई क्रांति आने की संभावना दिखाई दे रही है। वर्तमान में जैन समाज में कई आडंबर हो रहे हैं जिससे मध्यमवर्गीय व गरीब परिवार बुरी तरह पिस्ता नजर आ रहा है। ऐसे वर्गों की पीड़ा को देखते हुए आज समता युवा संघ ने कड़े फैसले लिए हैं ।जिसकी सर्वत्र सराहना हो रही है।बता दे समाज में शादी समारोह व बड़े आयोजनों में सांस्कृतिक प्रदूषण को बढ़ावा देने वाली प्रवृत्तियों , फूहड़ता , फिजूलखर्ची का चलन अंधाधुध बढ़ गया है। साधुमार्गी जैन संघ रतलाम ने गुरु आज्ञा को शिरोधार्य करते हुए शासन दीपक श्री सुमित मुनि जी म. सा. की महती प्रेरणा से नववर्ष की शुरुआत उत्कृष्ट चारित्र वाले समाज की अद्भुत परिकल्पना उत्क्रांति उद्घोष के साथ की गई ।
एक आदर्श संघ की ओर अपने कदम बढ़ाते हुए संघ के शादी समारोह में प्री वेडिंग शूट, बैचलर पार्टी, आतिशबाजी, जमीकंद, , सचित फूल का उपयोग ,सड़कों पर नृत्य और महिला संगीत आदि पर पाबंदी ,शादी समारोह के भोजन में 31 आयटम की मर्यादा जैसे अनेक सुधार वाला उत्क्रांति का शंखनाद समता भवन गोपाल गौशाला पर साधुमार्गी जैन संघ समता युवा संघ महिला मंडल बहुमंडल बालक व बालिका मंडल के पदाधिकारीगण व संघ के श्रावक श्राविकाओं की गरिमामय उपस्थिति में किया गया। शाशन दीपक श्री सुमितमुनि जी म.सा. का मानना है कि भावना की पवित्रता, उद्देश्य की उच्चता , व प्रवृत्ति की निर्दोषता
यह तीनों मिलती है तो हमारा आचरण श्रेष्ठ बनता है। उत्क्रांति का उद्देश्य विशाल है। समाज की विकृति को बाहर करना है, हमारा लक्ष्य कर्तव्य पालन बने। गुरु आज्ञा को मानकर आगे बढ़ना है ।
साधुमार्गी संघ अध्यक्ष सुदर्शन पीरोदिया व समता युवा संघ के अध्यक्ष पंकज मूणत का कहना है कि वर्तमान में परिवर्तन की आवश्यकता है। थोड़े दिन दिक्कत जरूर आएगी लेकिन इसके परिणाम समाज हित में सकारात्मकता के साथ आएंगे । समाज को इस इस पहल में हमारा सहयोग करना होगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!