डॉ अंबेडकर राष्ट्रीय युवा संघ DARYS जिला सिंगरौली की सराहनीय पहल, बेरोजगारों को रोजगार दिलाने का निर्णय।

भूमिका भास्कर संवाददाता सिंगरौली – डॉ अंबेडकर राष्ट्रीय युवा संघ DARYS भारत जिला सिंगरौली के जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार साकेत एवं मुहेर के नगर अध्यक्ष संजय सागर नगर सचिव मनीष माही के द्वारा नीलकंठ कंपनी में सभी युवाओं को रोजगार दिलाने का निर्णय लिया गया है। विषय नीलकंठ कंपनी में विस्थापित एवं प्रभावितों को रोजगार दिलाया जाने के बाबत। मान्यवर। सविनय नम्र निवेदन है कि हम सभी ग्रामवासी ग्राम मुहेर के निवासी हैं एनसीएल ब्लॉक बी गोरवी परियोजना खदान के ऊपर हम ग्राम वासियों का भूमि एवं घर द्वार है जिससे ब्लास्टिंग से ग्राम वासियों का घर द्वार क्षतिग्रस्त हो रहा है पर हम सभी ग्रामवासी बेरोजगार हैं जिससे खदान एनसीएल ब्लॉक बी गोरवी परियोजना को भी मिट्टी का काम करने वाले स्वर सिंह नीलकंठ कंपनी बेरोजगारों को रोजगार नहीं दे रही है हम ग्राम वासियों का एकमात्र जीव का पार्जन का साधन एवं सहारा है जिसे उक्त कंपनी में हम ग्राम वासियों को रोजगार दिलाया जाने की कृपा करें जिससे प्रार्थी वर्तमान में पूर्णत बेरोजगार है। अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि एनसीएल ब्लॉक बी गोरवी परियोजना में काम करने वाले आउटसोर्सिंग नीलकंठ कंपनीअंतर्गत विस्थापितों एवं प्रभावितों को दिनांक 05/02/2021 तक कार्यवाही नहीं होती है तब डॉक्टर अंबेडकर राष्ट्रीय युवा संघ द्वारा 06/02/2021 को हम सभी ग्रामवासी एवं सभी कार्यकर्ता महा आंदोलन करेंगे इसकी जिम्मेदारी शासन एवं प्रशासन की होगी। समस्त ग्रामवासी एवं डॉ अंबेडकर राष्ट्रीय युवा संघ के सभी पदाधिकारी आपका आभारी रहेंगे प्रार्थी गण समस्त ग्रामवासी जिला सिंगरौली मोबाइल नंबर 9691449282/9406736478/6307561926
