ग्राम पंचायत केसली में आपके द्वार आयुष्मान माह का हुआ शुभारंभ
1 मार्च से 31 मार्च तक प्रत्येक ग्राम पंचायत में निःशुल्क बनेंगे आयुष्मान कार्ड
केसली– ग्राम पंचायत केसली में आपके द्वार आयुष्मान माह का शुभारंभ जनपद अध्यक्ष अतुल भाई डेवडिया के द्वारा शुभारंभ किया गया।शुभारंभ अवसर पर जनपद अध्यक्ष अतुल भाई डेवड़िया ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री मोदी जी की मनसा अनुरूप आपके द्वार आयुष्मान माह के अंतर्गत 1 मार्च से 31 मार्च 2021 के बीच प्रत्येक ग्राम पंचायत के सीएससी पर आयुष्मान कार्ड निःशुल्क बनाए जायेगे। आयुष्मान कार्ड बनने से जटिल बीमारियों में 5 लाख तक का निशुल्क इलाज होगा। शुभारंभ अवसर पर जनपद अध्यक्ष अतुल भाई डेवडिया, सरपंच संदीप कटारे, कोऑर्डिनेटर मनीष सोनी, अनिरुद्ध कटारे, अतुल भाई राजपूत, सचिव सतीश तिवारी,आलोक जैन,बंटू पटेल, जगदीश विश्वकर्मा, आयुष तिवारी, दयाराम पटेल सहित हितग्राही उपस्थित रहे।