सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैं लक्ष्य कार्यक्रम का नेशनल एसेसमेंट सीएमएचओ डॉ बौद्ध की गरिमामय उपस्थिति में आयोजित हुआ
केसली–सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केसली का पहला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है जो नेशनल एसेसमेंट तक पहुंचा है सीएमएचओ ने अपने लगातार मार्गदर्शन एवं सहयोग से संस्था का उन्नयन कराया एवं जिले के लिए एक आदर्श संस्था दिलाई। सीएमएचओ ने कहा कि वह इस प्रकार की संस्थाओं को गोद लेना चाहेंगे एवं उसे कायाकल्प अवार्ड के स्तर तक उन्नत कराएंगे इसके लिए जिस प्रकार की भी आवश्यकता होगी वह खुले दिल से सहयोग करेंगे। संस्था के अच्छे रखरखाव एवं कुशल प्रबंधन के लिए उन्होंने बीएमओ डॉक्टर सत्यम सोनी एवं उनकी पूरी टीम को बधाई दी एवं उनका उत्साहवर्धन किया अपने केसली प्रवास के दौरान सीएमएचओ ने यह भी निर्देश दिए कि हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों को दिलाएं एवं प्रयास करें कि लोग आपकी संस्था पर इतना विश्वास करें कि दूर-दूर से दिखाने के लिए आएं सपनों को मूर्त रूप बनाने के लिए भरपूर सहयोग करने का आश्वासन दिया।
बीएमओ केसली डॉक्टर सत्यम सोनी से जब कार्यक्रम के विषय में बातचीत की तो उन्होंने बताया डॉ अर्चना मिश्रा के सतत प्रयासों बार-बार मार्गदर्शन एवं बेहद सरल एवं सहज तरीके से सहयोग करने से आज हमारी संस्था का लक्ष्य कार्यक्रम के अंतर्गत नेशनल एसेसमेंट संपन्न हुआ इसमें स्टेट के द्वारा बराबर सहयोग हमें मिलता रहा सागर जिले से हमारी नोडल अधिकारी डॉ ज्योति चौहान ने संपूर्ण बागडोर संभाली जिसके परिणाम स्वरूप हम जैसे छोटी जगह के संस्था वाले भी अपनी संस्था को बड़े सम्मानजनक स्तर पर लेकर आए। डॉक्टर प्राची अग्निहोत्री ने अपने अथक सहयोग से मेरे सपने को मूर्त रूप दिलवाया हमारी एमएच कोऑर्डिनेटर शर्ली कुरियन सिस्टर का बहुत-बहुत आभार बड़े प्रेम से हमारे स्टाफ को समझा समझा कर धीरे-धीरे अमूर्त को मूर्त कर दिया सभी का बहुत-बहुत आभार। हमारे असेसमेंट करने वाले असेसर सर भी बहुत ही अच्छे रहे उन्होंने भाषाई दिक्कतों के होने पर भी बहुत सपोर्टिव तरीके से एसेसमेंट किया।
संपूर्ण एसेसमेंट हमारे सीएमएचओ की गरिमामई उपस्थिति में हुआ। हमारी संस्था की पूरी टीम का बहुत-बहुत उत्साहवर्धन किया। अपने बिजी शेड्यूल में से हमारे लिए इतना वक्त दीया।
जिले के जिला कार्यक्रम प्रबंधक जिन्होंने बार-बार याद दिला दिला कर पूरा कार्यक्रम कराया पूरे समय एसेसमेंट में सहयोग किया।
अंत में डॉक्टर सत्यम सोनी ने अपनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केसली परिवार की दिन रात की मेहनत लगन को पूरे कार्यक्रम का श्रेय दिया। स्टाफ का एक एक व्यक्ति जोश में शामिल था अपने भरपूर सहयोग ऊर्जा के साथ संस्था के उन्नयन के लिए प्रतिबद्ध था इसके लिए डॉक्टर सत्यम सोनी ने सभी का आभार व्यक्त किया।