सागर सहित ग्रामीण क्षेत्रो में कोरोना वायरस के बचाव हेतु किया जा रहा डोर टू डोर सर्वे , मास्क भी बांटे जा रहे
भूमिका भास्कर संवाददाता सागर – कोरोनावायरस की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु जिला प्रशासन द्वारा गहनता से सर्वे कर एवं बाहर से आए हुए लोगों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। शहर के जगहण जगह पर एवं जिले के ग्रामीण इलाकों में मास्क भी बांटे जा रहे हैं। जिला प्रशासन ने निर्देश दिए हैं कि यदि आपके शहर गांव में कोई बाहर से व्यक्ति आता है तो उसकी सूचना तत्काल प्रशासन को दें। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच के बाद उसको 14 दिन के लिए होम क्वॉरेंटाइन पर रखा जाए यदि वह व्यक्ति बेवजह घर के बाहर घूमता है तो उस पर कार्यवाही की जाएगी। सर्वे टीम द्वारा ग्रामीण इलाकों में संबंधित व्यक्तियों की घर घर पंपलेट चिपकाकर हिदायत दी जा रही है कि किस तारीख से किस तारीख तक आपको घर में रहना है। और बचाव हेतु आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए जा रहे हैं। |