रामनवमी के मौके पर शेयर बाजार बंद, बॉन्ड, करेंसी और कमोडिटी बाजार में भी छुट्टी

रामनवमी के उपलक्ष्य मे घरेलू शेयर बाजार बंद रहें

नई दिल्ली: गुरुवार को रामनवमी के उपलक्ष्य मे घरेलू शेयर बाजार बंद रहेंगे. इसके साथ ही बॉन्ड, करेंसी और कमोडिटी बाजारों में भी 2 अप्रैल को छुट्टी रहेगी. तमाम बाजार शुक्रवार यानी 3 अप्रैल से दोबारा सुचारु रूप से कारोबार करेंगे.

हालांकि, घरेलू शेयर बाजार में गिरवाट का दौर जारी है. बुधवार को वित्त वर्ष 2020-21 से हुई, जिसका आगाज बड़ी गिरावट के साथ हुआ. बीएसई सेंसेक्स 1,203 अंक या 4.08 फीसदी लुढ़ककर 28,265 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 334 अंक या 4 फीसदी की कमजोरी के साथ 8,264 पर फिसला.

रेलिगेयर ब्रोकिंग के रिसर्च वाइस प्रेसीडेंट अजीत मिश्रा ने कहा, “निवेशकों का भरोसा लगातार घट रहा है. दुनिया भर में वैश्विक स्तर पर मंदी की आशंका छा रही है, कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़े रहे और आर्थिक हालात कमजोर है. हम बाजारों के प्रति सतर्क होने की हिदायत पर जोर देंगे.”

गुरुवार को वैश्विक बाजारों ने गिरावट दर्ज की. कोरोना वायरस का खतरा तेजी से पसर रहा है और अपना भयानक रूप दिखा रहा है. इक्विटी और कमोडिटी बाजार के लिए जून तिमाही का आगाज अच्छा नहीं रहा. कारोबारी सरकारी सिक्योरिटीज, सोने और डॉलर जैसे सुरक्षित निवेश के प्रति आकर्षित हुए.

बुधवार को अमेरिकी शेयर बाजारों ने बड़ी गिरावट दर्ज की. डाव जोन्स ने 4.44 फीसदी की कमजोरी दिखाई, जबकि एडएंडपी 500 इंडेक्स ने 4.41 फीसदी तक फिसला. नेस्डेक कंपोजिट ने 4.41 फीसदी का गोता लगाकर सत्र का कारोबार खत्म किया. नए वित्त वर्ष में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने बिकवाली का सिलसिला जारी रखा. बुधवार के सत्र के दौरान उन्होंने भारतीय बाजार में नेट 1116.79 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की. इसी तर्ज पर, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी शुद्ध रूप से 450.36 करोड़ रुपये के शेयर बेचे

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!