पीएम केयर्स फंड में विदेशी फंड भी लेगा भारत, सरकार ने दी इजाजत
प्राइम मिनिस्टर्स सिटिजन असिस्टेंस एंड रिलीफ इन इमरजेंसी सिचुएशन फंड (पीएम केयर्स फंड) में विदेशी फंड भी किए जाएंगे स्वीकार
नई दिल्ली — कोरोना से लड़ने में लोगों की दान की इच्छा को देखते हुए और महामारी के विकराल स्वरूप के मद्देनजर पीएम केयर्स फंड में कोई व्यक्ति या संस्था दान दे सकता है. भारत या भारत से बाहर के लोग व संस्था भी पीएम केयर्स फंड में दान दे सकते हैं. इसके अलग-अलग उच्चायोग की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मीटिंग हुई थी जिसमें यह मुद्दा उठाया गया था. इस मीटिंग में पीएम केयर्स ट्रस्ट के लिए विदेश से भी चंदा लेने की जरूरतों पर जोर दिया गया था.
मोदी सरकार ने कहा है कि हाल में बने प्राइम मिनिस्टर्स सिटिजन असिस्टेंस एंड रिलीफ इन इमरजेंसी सिचुएशन फंड (पीएम केयर्स फंड) में विदेशी फंड भी स्वीकार किए जाएंगे ताकि कोविड19 के खिलाफ लड़ाई को और तेज किया जा सके.
Pages: 1 2