प्रवीण पाठक देवरी – क्षेत्र के नौरादेही वन विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर तथा डी एफ ओ व एस डी ओ के निर्देश रैन्जर निखलेश शर्मा ने अपनी टीम के साथ जाकर पुरेना बीट अंतर्गत ग्राम हर्रा खेडा मै रामप्रसाद पटेल के ईट भट्टे पर जा रही करीब दस बेलगाड़ी जलाऊ लकडी जप्त की जिसकी कीमत करीब दस हजार की बतायी गई शासन के नियम अनुसार यह सब कार्यवाही राजस्व के अंतर्गत होती है जबकि राजस्व विभाग अपनी जिम्मेदारी को नजर अंदाज करने मै लगा वहाँ पर अबैध ईट भट्टो पर आये दिन जलाऊ लकडी का उपयोग खुले आम किया जा रहा है और राजस्व विभाग के जिम्मेदार अधिकारी व ग्राम के पटवारी चुप्पी साध के वैठे हुये है और ग्राम मै अवैध लकडी व ईट भट्टो का कार्य जारी है रैन्जर के साथ कार्यवाही करने वाली टीम मै संदीप श्रीवास्तव, अमरसींग ,राजेन्द्र राय, जगदीश पटेल ,संतोष कोरी, दिलीप पटेल आदि बन विभाग की टीम मै स्टाफ मौजूद रहा l