सागर के इन विधायकों ने उठाये सार्थक कदम,विधायकों के इन कार्यों से जनता में बढ़ेगा विश्वास।
आशीष जैन सागर 7354469594– सागर में लगातार कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है ऐसे में मरीज़ो की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है और सरकारी व निजी कोविड सेंटर्स में भर्ती मरीज़ो की संख्या भी बढ़ रही है इसके चलते स्वास्थ्यकर्मियों पर अतिरिक्त कार्य का दबाब भी बढ़ा है ,इन परिस्थितियों के बीच आम जनता में सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर विश्वास भी कम हुआ है ,इसी मानसिकता को बदलने का प्रयास करने की कोशिश करते हुए सागर की बंडा सीट से विधायक तरवर सिंह ने अनुकरणीय कार्य किया है, हाल ही में विधायक तरवर सिंह कोरोना संक्रमित हो गए थे और अब वो सागर के शासकीय जिला चिकित्सालय के कोविड वार्ड में अपना इलाज करा रहे है, अभी बीते महीने में बीजेपी और कॉंग्रेस के कई मंत्री विधायक कोरोना की चपेट में आये है परन्तु तरवर सिंह ही एक मात्र विधायक है जो सरकारी कोविड सेंटर में भर्ती होकर अपना इलाज करा रहे है इस फैसले से निश्चित ही आमजनता में भी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों के प्रति विश्वास बढेगा.। सागर में जिला चिकित्सालय और बुन्देलखण्ड मेडिकल कॉलेज में कोविड सेंटर बने हुए है और निरन्तर मरीजों की संख्या बढ़ने से अनिमितताओं की खबरे भी सुनने को मिल जाती है, इन्हीं कमियॉ और अनियमितताओं को प्रत्यक्ष रूप से जानने के लिए सागर विधायक शैलेन्द्र जैन ने जिला चिकित्सालय के कोविड वार्ड का निरिक्षण किया व पीपीई किट पहनकर मरीजों के बीच जाकर उनका हाल चाल जाना व स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया उन्होंने वार्ड में भर्ती बंडा विधायक तरवर सिंह का कुशलक्षेम भी जाना और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की।
कोरोना काल मे जहां तहां स्थितियां लगातार बिगड़ रही है उसमें अगर दलगत राजनीति से हटकर सारे जनप्रतिनिधि कदम से कदम मिलाकर इस लड़ाई में हिस्सेदारी दिखाए तो निश्चित ही कोरोना की लड़ाई में हम जीतेंगे।
टीम भूमिका भास्कर सागर