5 लोगों पर की चालानी कार्यवाही।
नफीस खान बनखेड़ी – कोरोना पर नियंत्रण लग सके , इस उद्देश्य लॉकडाउन लगाया गया है , लेकिन अभी भी कुछ लोगों द्वारा लॉकडाउन का पालन नहीं किया जा रहा है , जिन पर प्रशासन द्वारा लगातार सक्त कार्यवाही भी की जा रही है । इसी संदर्भ में शनिवार को परिषद और पुलिस के संयुक्त अमले ने सब्जी एवं फल विक्रताओं द्वारा बगैर मास्क के बिक्री कर भीड़ एकत्रित की गई । इस दौराना उक्त प्रशासनिक अमले ने 5 सब्जी एवं फल विक्रताओं पर 100-100 रूपये की चालानी कार्यवाही की गई । इस तरह की चालानी कार्यवाही क्षेत्र में लगातार जारी है ।