लोकप्रिय चेयरमैन श्रीमती अंजू अग्रवाल द्वारा निरंतर जारी है सफाई एवं सैनिटाइजर अभियान।

मुज़फफ़रनगर से मो०:आरिश
मुजफ्फरनगर 2 मई प्राप्त समाचार के अनुसार पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल जी के निर्देश पर शहर में जारी सैनिटाइजर अभियान आज भी रोज की भांति चला पहला राउंड कल फाइनल होने की संभावना पालिका अध्यक्ष ने कहा कल पहला राउंड पूरा होते ही दोबारा से 50 के 50 वार्ड को किया जाएगा सैनिटाइज पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल जी देखरेख में चल रहा सैनिटाइजर अभियान आज भी रोज की भांति 9 वार्डों में चला और कल पहला राउंड 50 वार्ड हो जाएंगे पालिका अध्यक्ष ने कहा जब तक हर गली हर मोहल्ला और पूरा शहर सैनिटाइज कई कई दफा नहीं हो जाएगा तब तक यह अभियान लगातार चलता रहेगा क्योंकि इस महामारी से बचने का उपाय यही है पालिका अध्यक्ष ने पालिका के स्टाफ और अपने मान्य सभी सभासदों की तारीफ की कि वह लोग मेरे साथ कंधे से कंधा मिलाकर इस वैश्विक बीमारी से लड़ रहे हैं दूसरी ओर श्रीराम स्वीट से भोपा बस स्टैंड तक जेसीबी मशीन एवं रोबोट के माध्यम से दोनों और नालों की सफाई कराई गई लॉकडॉन होने के कारण बंद दुकानों के सामने से पत्थर हटवा कर सफाई कराई गई इस अवसर पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी अतुल कुमार चीफ इंस्पेक्टर राजीव कुमार इंस्पेक्टर उमाकांत शर्मा सुपरवाइजर नदीम खान एवं स्वास्थ्य विभाग से संबंधित लोग मौजूद रहे।
