जरुआखेड़ा में शादी समारोह स्थगित करने लाउडस्पीकर के माध्यम से प्रचार प्रसार किया गया।
प्राशु जैन जरुआखेड़ा – चौकी प्रभारी जरुआखेड़ा द्वारा कोरोना संक्रमण से बचने हेतु गाइडलाइन का पालन कराने को लगातार मेहनत की जा रही है इसी क्रम में आज जनता को जागरूक कराने के लिए कस्बा जरुआखेड़ा में शादी समारोह स्थगित करने के संबंध में श्रीमान जिला दंडाधिकारी महोदय के आदेश का पालन कराने को लाउडस्पीकर के माध्यम से प्रचार प्रसार चौकी प्रभारी राम सिया चौधरी द्वारा बताया गया कि लगातार क्षेत्र में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु हम जागरूक कर रहे हैं जो क्षेत्र के व्हाट्सएप ग्रुप कोरोना सूचना संबंधी जानकारी दे रहे हैं और जनता से लगातार अपील कर रहे हैं कि घरों में रहे अनावश्यक नहीं निकले अति आवश्यक कार्य होने पर ही बाहर निकले मार्क्स लगाकर घर पर रहे अनावश्यक घूमते हुए नजर आने पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जाएगी घर पर रहें सुरक्षित रहें यह समय बहुत ही नाजुक है स्वयं बचें और अपनों को बचाएं आपकी पुलिस आपके साथ हैं जिसमें चौकी प्रभारी राम सिया चौधरी ,चंद्रभान पांडे , मुंशी राजू रैकवार विनीष कुमार, अर्जुन कुमार मौजूद रहे !
ग्राम पंचायत मूङरा जरुआखेड़ा के द्वारा भी यह पहल चलाई जा रही है जिसमें पीसीओ वीर सिंह ग्राम पंचायत सचिव वीरेंद्र दुबे सह सचिव जय सोनी द्वारा भी यह प्रचार प्रसार किया जा रहा है
जिसमें ग्राम के लोग पूर्ण सहयोग प्रदान कर रहे हैं