बंडा में राशन विक्रेता संघ ने दो सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

शासकीय उचित मूल्य दुकान विक्रेता संघ ने नायब तहसीलदार ऋतु सिघई को सागर कलेक्टर के नाम दो सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।

आशीष जैन बंडा – सोमवार को शासकीय उचित मूल्य दुकान विक्रेता संघ ने नायब तहसीलदार ऋतु सिघई को सागर कलेक्टर के नाम दो सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उल्लेख है कि कोरोनो संकट के समय शासकीय उचित मूल्य दुकानों में पीओएस मशीन को ऑनलाइन कर दिया है जिसमें उपभोक्ता फिंगर लेना अनिवार्य हो गया है चूकि ग्राम ग्राम में दूसरे स्टेट से आये हितग्राही जिनकी जांच भी नही है और ऐसे में वह खाद्यान लेने आ जाते है जिससे ग्राम के अन्य हितग्राहियों में संक्रमित होने का खतरा बढ जाता है एवं शासन द्वारा विक्रेता को किसी भी किट उपलब्ध नही कराई है जिससे संक्रमित होने का डर बना रहता है साथ ही विगत तीन माह से विक्रेता निशुल्क राशन का वितरण कर रहे है जिससे विक्रेता को मिलने वाला कमीशन पूर्ण रूप से बंद है ऐसे में विक्रेताओ का एक मात्र साधन है जिससे वह अपने परिवार का भरण पोेेेषण करना मुश्किल हो रहा है । अतः जल्द ही तीन माह का कमीशन दिलाने की कृपा करें । ज्ञापन सौंपने वालों में विक्रेता संघ अध्यक्ष वीरबल सिंह , अवधेश शर्मा, गोपाल श्रीवास्तव , सुरेन्द्र यादव, कुंवर सिंह, यशवंत जैन, देवेन्द्र चौधरी, रम्मूसिहं कंदारी, राजेन्द्र सिंह बेसली, विजय उपाध्याय ,दीपक जैन, सुल्तान सिंह ,प्रदीप सिंह आदि मौजूद थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!