जिला अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए बनेंगे आवास, होगी विशेषज्ञ डॉक्टरों की शीघ्र पूर्ति : बृजेंद्र प्रताप सिंह।

जल्द ही पन्ना जिला चिकित्सालय का समय-समय पर आकस्मिक निरीक्षण करने की बनाई जाएगी रूपरेखा :कैबिनेट मंत्री

सचिन कुमार मिश्रा, पन्ना

मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के पन्ना विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक मध्य प्रदेश शासन के खनिज एवं श्रम विभाग कैबिनेट मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह आज दिनांक 1 जून 2021 को पन्ना जिले के धर्मपुर मंडल अध्यक्ष पर हुए प्राणघातक हमले की जानकारी प्राप्त होने पर पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष शतानंद गौतम एवं जिला उपाध्यक्ष तरुण पाठक के साथ जिला अस्पताल पन्ना पहुंचे। जहां पर उन्होंने भाजपा मंडल अध्यक्ष सरपंच पति श्री लोधी के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली तथा उन्हें बेहतर उपचार हेतु जबलपुर मेडिकल कॉलेज रिफर कराया गया। इसके उपरांत कैबिनेट मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह द्वारा डॉ अलोक गुप्ता से जिला अस्पताल के संबंध में जानकारी ली और अस्पताल की व्यवस्थाओं को कैसे बेहतर बनाया जाए इस संबंध में उन्होंने डॉ अलोक गुप्ता स्थानीय लोगों से सुझाव लिए। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि शीघ्र ही पन्ना जिला अस्पताल में रिक्त पड़े विशेषज्ञ चिकित्सकों के पदों को भरा जाएगा। इसके साथ ही जिला अस्पताल पन्ना में पदस्थ स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए आवासीय सुविधा कम है जिसकी पूर्ति के लिए वह अति शीघ्र मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी से मुलाकात कर स्वास्थ्य विभाग के आवासीय क्वार्टर निर्माण के लिए अति शीघ्र प्रयास करेंगे । मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि पन्ना जिला चिकित्सालय मैं जिले के लोगों को बेहतर उपचार सुविधाएं मिल सके इसको लेकर जिले के जिन लोगों के पास बेहतर सुझाव हो वह उन्हें व्यक्तिगत व्हाट्सएप नंबर पर या उनके आवास में पहुंचकर पहुंचा सकते हैं। ताकि पन्ना जिले की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाया जा सके । उन्होंने कहा कि अति शीघ्र पन्ना जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएगी। इसके साथ ही सोनोग्राफी मशीन जो अभी सप्ताह में 1 दिन सुविधा उपलब्ध हो पाती है, वह प्रतिदिन उपलब्ध हो सके। इसको लेकर रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर की पदस्थापना पन्ना जिला अस्पताल में अति शीघ्र कराएंगे। इस अवसर पर पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष शतानंद गौतम भाजपा जिला उपाध्यक्ष तरुण पाठक समाजसेवी राम बिहारी गोस्वामी एवं निज सहायक श्री पटेल मौजूद रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!