सूरजपुरा बांध से निकलने वाली नहर में बड़ी लापरवाही, बड़ी दुर्घटना होने की संभावना।
![](https://bhumikabhaskar.com/wp-content/uploads/2021/06/IMG-20210602-WA0088-1024x768.jpg)
ग्राम नयागांव (नन्ही देवरी)
ब्रजेश रजक की रिपोर्ट
तहसील केसली के ग्राम नयागांव के पास से सूरज पुरा बांध की नहर निकली है यह नहर द्वारा जो मेन रोड के नीचे पुलिया बनाई है वो व्यवस्थित नहीं है जिसमें पानी बहाव के कारण मेन सड़क कट गई है जो कोई बड़ी दुर्घटना को आमंत्रण देने से कम नहीं है ।
ग्रामीणों ने कई बार शासन प्रशासन को अवगत कराया पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई ऎसे में कोई बड़ी दुर्घटना होती है तो जिम्मेदार को होगा ।
![Loading](https://bhumikabhaskar.com/wp-content/plugins/page-views-count/ajax-loader-2x.gif)