म.प्र. जन अभियान परिषद् एवं कोरोना वालेंटियर से मुख्यमंत्री 3 जून को 3 बजे करेगे ऑनलाइन चर्चा।

आशीष जैन सागर / 7354469594
भूमिका भास्कर न्यूज़ सागर
कोरोना संक्रमण की प्रभावी रोकथाम के लिए सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों के साथ समाज को सक्रिय रूप से भागीदार बनाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा दिनांक 04.04.2021 को प्रदेश में ‘‘मैं कोरोना वालेंटियर‘‘ अभियान प्रारंभ किया गया। म.प्र. जन अभियान परिषद् के जिला समन्वायक जिले के नोडल अधिकारी के रूप में कार्य कर रहे हैं। आज दिनांक तक ’’मैं कोरोना वालेंटियर’’ अभियान में सहयोग हेतु अब तक 119940 से अधिक लोगों द्वारा निर्धारित 5 श्रेणियों की 15 उपश्रेणियों में पंजीयन कराया जा चुका है। जिसमें से 61210 वालेंटियर सक्रिय रूप से पूर्णतः निःशुल्क सामाजिक सेवा एवं जन-जागरूकता का कार्य कर रहे हैं।
दिनांक 03 जून 2021, गुरुवार को दोपहर 03ः00 बजे से मान. मुख्यामंत्री जी की वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यकम से चर्चा में वालेंटियर द्वारा किये जा रहे कार्य एवं अनुभव साझा करेंगे तथा कोरोना नियंत्रण में समाज का योगदान तथा भविष्य की रणनीति के संबंध में कोरोना वालेंटियर्स तथा म.प्र. जन अभियान परिषद् को संबोधित करेंगे।
भविष्य। में प्रदेश सुरक्षित रहे इस हेतु मान. मुख्येमंत्रीजी की मंशा है कि वालेंटियर अब सभी लोगों को वैक्सी।नेशन कराने हेतु प्रेरित करें, किल कोरोना अभियान के तहत शहर/ग्राम का सर्वे करें तथा अनलॉक की प्रक्रिया में समाज को अनुशासन बनाए रखें इस हेतु जन-जागरूकता का कार्य भी करें ताकि पुनः कोरोना संक्रमण प्रदेश में न फैले।
