आखिर क्यों आये पुलिस कप्तान बड़ावदा, और किया निर्देश दिए ? जाने
पहली बार औचक निरीक्षण पर आए कप्तान बहुगुणा,महकमे में मची खलबली
टीआई को दी क्लीन चिट, फिर घूमे नगर
बड़ावदा। शिरीष सकलेचा
पुलिस कप्तान सिद्धार्थ बहुगुणा शुक्रवार को बड़ावदा पुलिस थाने पहुँचे। पहली बार आये कप्तान ने टीआई दर्शना मुजाल्दे से विभिन्न प्रकरणों की जानकारी ली। कप्तान के आने की खभर मिलते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गई। रिकार्ड को व्यवस्थित किया गया। थाना परिसर में लगे लोकार्पण के शिलालेख को चौकीदार द्वारा चमकाया गया। इस दौरान पुलिस स्टाफ ड्रेस कोड में दिखा। कप्तान व एसडीओपी रविन्द्र बिरवाल के साथ थाने का निरीक्षण किया व आवश्यक दिशा निर्देश टीआई को दिए। उसके बाद स्टाफ से पूरा लेखा जोखा लिया। कप्तान ने मौजूद जनप्रतिनिधियों व मीडिया से चर्चा की। कप्तान ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि बड़ौदा थाने का कामकाज संतोषजनक है यहां के लोगों के आपसी सामंजस्य की प्रशंसा सुनी इसी तरह नगरवासी पुलिस का सहयोग करें साथ ही आपने कहा कि पुलिस युवा सट्टा अवैध कामों पर पूरी तरह नकेल कसेगी। आपने कहा कि लोग इस क्षेत्र में सस्ता सोना खरीदने आते हैं जिन्हें लालच में नहीं आना चाहिए। आपने कहा कि आम जनता भी इस और जागृति रखें। साथ ही सोशल मीडिया पर कोई भड़काऊ पोस्ट ना डाले। आपने आह्वान पुलिस कप्तान नगर के मुख्य मार्गों पर भी भ्रमण करते हुए निकले। जिससे लोगो मे खलबली मच गई। लोग एक दूसरे से पूछते रहे आखिर माजरा क्या है। नगर के कई जनप्रतिनिधियों की गैर मौजूदगी रही।