SAGAR : मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ केसली ने भूमि आवंटन एवं पत्रकार भवन निर्माण की मांग को लेकर देवरी विधायक हर्ष यादव को सौंपा ज्ञापन।
ब्रजेश रजक केसली – म. प्र श्रमजीवी पत्रकार संघ के ब्लाक अध्यक्ष हीरालाल चौरसिया के नेतृत्व में पत्रकार संघ ब्लाक इकाई केसली को भूमि आवंटन एवं भवन निर्माण की मांग को लेकर देवरी विधायक हर्ष यादव को मांग पत्र सौपा गया है ।मांग पत्र में भवन एवं भूमि की मांग को लेकर केसली ब्लाक के सभी पत्रकार साथियों ने ज्ञापन में बताया कि भूमि आवंटन एवं भवन निर्माण हेतु धनराशि उपलब्ध कराने की बात कही । ज्ञापन देने वालों में हीरालाल चौरसिया ब्लाक अध्यक्ष श्रमजीवी पत्रकार संघ केसली , यूनिस खान जिला उपाध्यक्ष श्रमजीवी पत्रकार संघ, मनोज सिरोठिया पूर्व ब्लाक अध्यक्ष, अमित धधेरिया महासचिव,बृजेश रजक सदस्य एवं सभी पत्रकार उपस्थित रहे ।