SAGAR : गौरझामर पंचायत में नल जल योजना में थमा दिया 10 हजार बिल भरने का नोटिस, ग्रामीण ने एसडीएम से की शिकायत।

गिरीश शर्मा गौरझामर – ग्राम पंचायत गौरझामर में नल जल योजना के अंतर्गगत ग्रामीण को ₹10000 का नोटिस जारी कर दिया। पप्पू कोरी ने बताया कि मुझे पंचायत द्वारा नोटिस दिया गया था की आपके नल जल योजना के 10140 बकाया है पप्पू कोरी पिता गुलाब कोरी ने बताया की मेरे नाम पर दो नल कनेक्शन थे एक नल कनेक्शन 2014 में कटवा दिया था जो नल कनेक्शन कटवा था उस का बकाया राशि थी उसी समय पंचायत में जमा कर दी गई थी हमारे पास पंचायत द्वारा दी गई रसीद का प्रमाण आज भी है फिर भी पंचायत द्वारा हमें 10140 रुपए का नोटिस थमा दिया गया नोटिस के संबंध में पंचायत सचिव परमलाल लोधी से शिकायत की मगर उन्होंने स्पष्ट कह दिया कि यह पैसा तो तुम्हें भरना ही पड़ेगा नल कनेक्शन 2014 में कटवा दिया था पंचायत को इसका प्रमाण भी दिखाया गया कि जो बकाया राशि थी वह उसी समय मैंने जमा करवा दी थी उसकी रसीद भी हमारे पास है सचिव सरपंच द्वारा हमारी बात सुनने को तैयार ही नहीं थे पंचायत सचिव द्वारा पूरे मैटर को सुझाने के लिए 2000 रुपए की रिश्वत भी मांगी जा रही है मैंने इसकी शिकायत अनुविभगीय अधिकारी व देवरी जनपद सी ईओ को लिखित आवेदन देकर शिकायत की है मगर अभी तक उचित अधिकारियों द्वारा इसकी कोई जांच नहीं की गई है पंचायत में इसका कोई रिकॉर्ड प्रमाण भी मौजूद नहीं है पंचायत में नल कनेक्शन को लेकर पूरा गोलमाल चल रहा है पप्पू कोरी ने पंचायत सचिव पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब मैंने पैसा जमा कर दिया था और कनेक्शन भी कटवा दिया था जिसके बाद पंचायत द्वारा मुझे नोटिस क्यों दिया गया और पंचायत द्वारा कहा जा रहा है कि आपने 2 हजार नहीं दिए तो शासन की योजना का कोई लाभ नहीं दिया जाएगा

ग्राम पंचायत सचिव परमलाल लोधी का कहना है कि मैंने कोई पैसा की मांग नहीं की है मेरे ऊपर झूठा आरोप लगाया जा रहा है मैने सिर्फ नोटिस दिया था।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!