DAMOH : जबेरा में विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी ने किया 8 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले निर्माण कार्यों का भूमिपूजन।

मयंक जैन जबेरा – तहसील मुख्यालय पर शासकीय मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल एव कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल में शासन द्वारा पृथक बालक बालिका आवासीय छात्रावास एव भौतिक ,रसायन, जीव विज्ञान लेब सहित अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य स्वीकृत किये हैं। जिनके निर्माण कार्यो की राशि करीब साढ़े 8 करोड़ रुपये है। गुरुवार को इन निर्माण कार्यो का भूमि पूजन एव शिल्यानस का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।जिसकी अध्यक्षता क्षेत्रीय विद्यायक धर्मेंद्र सिंह लोधी ने किया।कार्यक्रम में दोनों स्थलों का भूमि पूजन किया गया।लोक शिक्षण संचनालय के अंतर्गत मॉडल स्कूल में 100 सीटर बालिका छात्रावास एव 100 सीटर बालक छात्रावास का निर्माण किया जाना है। जिसकी राशि 7 करोड़ 71 लाख रुपये है। जिसकी निर्माण एजेंसी ग्लोव इंजियर एन्ड कंस्ट्रक्शन दमोह है।यह छात्रावास सर्व सुविधा युक्त आवासीय विधालय होगा ।जिसमे अस्पताल रूम ,किचिन और प्ले ग्राउंड जैसी सुबिधा रहेगी है।जो शासन द्वारा स्वीकृत 21 विघालयो में समाहित है।इन निर्माण कार्य स्वीकृति एव सौगात दिलाने पर जनप्रतिनिधियो सहित नगरवासियों ने विधायक और सरकार की प्रशंसा की।कार्यक्रम का सफल संचालन युवानेता अनुज बाजपेई और मॉडल स्कूल के प्रभारी प्राचार्य अजय सिंघई ने किया।इस अवसर पर अजय सिंघई ने विधायक के समक्ष मॉडल स्कूल में आवश्यक फर्नीचर की मांग की।

कन्या हायर सेकेंडरी में भी भूमि पूजन-
नगर में शिक्षा के क्षेत्र में आज बड़ी सौगात मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रदान की गई। शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल के भूमि पूजन कार्यक्रम में अतिथि अतिथि बतौर प्रहलाद पटेल केंद्रीय मंत्री को उपस्थित होना था किंतु दमोह से बाहर प्रवास होने पर केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि रूपेश सेन उपस्थित रहे।वही कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी ने की। सर्वप्रथम कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल में प्रयोगशाला भवन के भूमि पूजन में मां सरस्वती के पूजन के बाद विधायक जी के कर कमलों से भूमि पूजन एव शिलालेख का अनावरण किया गया।विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी ने कहा कि 73 लाख रुपए की लागत से प्रयोगशाला भवन का निर्माण और 200 सीटर आवासीय विद्यालय जो कि ग्रामीण अंचल से आदिवासी एव हरिजन छात्रावास में छात्र छात्राएं और अन्य वर्ग के छात्र छात्राओं के लिए रहने खाने की व्यवस्था से सर्व सुबिधायुक्त बनाया जाएगा। जो शिक्षा के क्षेत्र में कई अवसर पैदा करेगा। प्रदेश सरकार द्वारा जबेरा विधानसभा के लिए सौगात दिए। इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का भी धन्यवाद दिया गया। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्षद्वय जुगल किशोर शर्मा एव सत्यपाल सिंह लोधी ,शीतल राय ,रवि शंकर बाजपेई ,राजेश सिंघई ,उमेश सिंह ठाकुर ,नर्मदा प्रसाद राय ,राजा भैया ,सहारा ठाकुर ,विनोद मलैया अनुज बाजपेई ,प्रीति प्रजापति, सोनेलाल झारिया ,संतोष तिवारी,किशन शर्मा, राजेन्द्र जैन,नारायण शर्मा,मयंक जैन,सन्दीप दुबे,दिनेश राय, मुलायम चंद जैन ,अनुपमा मिश्रा ,रानू नामदेव, रविकांत अवस्थी ,शरद जैन, गया प्रसाद धनगर, मनीष सिंघई ,सुरेंद्र तिवारी ,उपदेश लोधी, करीम खान, रूपेंद्र ठाकुर ,अनुराग नेमा ,सुशील चौधरी,शशि चौधरी, प्रशासनिक अधिकारियों में तहसीलदार अरविंद यादव ,सीईओ विनोद जैन, थाना प्रभारी केके तिवारी ,शासकीय ठेकेदार मोंटू बाजपेई,युवा ठेकेदार शुभम ठाकुर, मंडल साब, एसडीओ पीडब्ल्यूडी इंजीनियर, प्रभारी प्राचार्य विमला धुर्वे, प्राचार्य मॉडल स्कूल अजय सिघई, शिक्षक दिनेश शर्मा , राम किशोर शर्मा ,पप्पू राय, उमेश शर्मा,बिजय ठाकुर, अजय राय, भूरा ठाकुर समस्त शिक्षक गण समस्त पत्रकार गण आदि लोगों की उपस्थिति रही।वही गौशाला मुड़ेरी में संकल्प पर्व पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम रखा गया। जिसमें पर्यावरण के लिए पौधारोपण का कार्य किया गया।

जबेरा में भूमिपूजन करते हुए विधायक श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी ।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!