कोरोना महामारी से निपटने महामृत्युंजय मंत्र का जाप करते हुए अर्पित हुई हवन कुंड में आहुति।

बुद्धनाथ चौहान की रिपोर्ट
छिंदवाड़ा जिले का गांव पटपड़ा में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए महामृत्युंजय जाप और यज्ञ कुंड में आहुति अर्पित की गईl धार्मिक संस्था ने ट्रैक्टर ट्राली में हवन कुंड रखकर गांव में भ्रमण करते हुए महामृत्युंजय मंत्रों का जाप किया और हवन आहुति डाली गईl इस दौरान ग्राम के देवी देवताओं के मंदिर पहुंच कर माथा टेक कर पूजा अर्चना की गई एवं ट्रैक्टर ट्राली में हवन कुंड रखकर हवन आहुति डाली गई सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए यह कार्यक्रम संपन्न कराया गया l जिसमें जय गुरुदेव संस्था के लोग सहित गायत्री परिवार और गुरु गोरखनाथ संस्था से जुड़े लोग शामिल रहे
